Faridabad Fraud: पति की सरकारी नौकरी लगवाने का वादा कर गैंग ने निकाल ली पत्नी की किडनी, फरीदाबाद में दिल दहला देने वाला मामला
Faridabad Fraud: फरीदाबाद में नौकरी का झांसा देकर किडनी ट्रांसप्लांट का बड़ा मामला सामने आया है। किडनी रैकेट के सदस्यों ने एक महिला को झांसा दिया कि, उसके पति की सरकारी नौकरी लगवा देंगे, बदले में आरोपियों ने महिला की किडनी निकाल ली। किडनी देने के बाद भी जब पति को सरकारी नौकरी नहीं मिली तो महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दी।
पति की नौकरी का झांसा देकर पत्नी की निकाली किडनी
- पीड़िता ने पति के फेसबुक पेज पर देखा था किडनी दान का विज्ञापन
- पीड़िता को दिया था किडनी के बदले पति की सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा
- कुछ ही समय में फर्जी कागज तैयार कर दिल्ली के व्यक्ति को दे दी गई किडनी
धोखाधड़ी के इस मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा को शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने पूरे मामले की जांच एसीपी ओल्ड महेंद्र वर्मा को सौंपी। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़ित महिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अपने पति के साथ किराये के मकान में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि, उसने अपने पति के फेसबुक अकाउंट पर किडनी दान करने की अपील करने वाला विज्ञापन देखा था। जिसके बाद उसने विज्ञापन की बगैर सच्चाई जानें किडनी दान करने की सहमति जता दी।
पुलिस को किडनी रैकेट पर शकपीड़िता ने बताया कि, इसके बाद कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया। उनकी बातों को सुनकर उसने किडनी दान करने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि, इसके बाद आरोपितों ने उसके पति की सरकारी नौकरी लगावाने का झांसा दिया। आरोपियों के इस झांसे में वो आ गईं और किडनी देने की हामी भर दी। पीड़िता ने बताया कि, यह किडनी दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति को ट्रांसप्लांट होनी थी। इसलिए आरोपियों ने उस व्यक्ति की पत्नी के तौर पर उसका फर्जी आधार कार्ड और शादी पंजीकरण सर्टिफिकेट बनवाया। आरोप है कि, इसके बाद एक निजी अस्पताल ने पीड़िता की किडनी दिल्ली के उस व्यक्ति को ट्रांसप्लांट कर दी गई। इस मामले की जांच कर रहे एसीपी ओल्ड महेंद्र वर्मा ने बताया कि, पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में यह किसी गिरोह का काम लगता है। जिस तरह से कुछ समय के अंदर फर्जी कागज तैयार कर किडनी ट्रांसप्लांट किए गया वह किसी सामान्य व्यक्ति का काम नहीं हो सकता है। जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
फरीदाबाद में भतीजी से रेप के दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार, डेहरी में 6 डिग्री रहा पारा, जानें कल के मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited