Faridabad News: बारिश में फरीदाबाद की सड़क बनी जानलेवा, पानी में डूबकर बाइक सवार की मौत, ऐसे हुआ हादसा

Faridabad News: फरीदाबाद की बारिश अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। यहां की जलमग्‍न सड़कों पर एक व्‍यक्ति की डूबकर मौत हो गई। मृतक व्‍यक्ति शनिवार रात को अपने घर से निकला था और सुबह उसका शव सेक्‍टर 21 सी की सड़क पर भरे पानी में तैरता मिला। पास में ही मृतक की बाइक भी बरामद हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

12

फरीदाबाद की जलमग्‍न सड़क पर जाती एक स्‍कूल बस।

मुख्य बातें
  1. मृतक शनिवार रात को बाइक पर अपने घर से निकला था
  2. रविवार सुबह सेक्‍टर 21 सी की सड़क पर भरे पानी में मिला शव
  3. पुलिस का अनुमान- किसी गड्ढे में फंसकर गिरने के कारण हुआ हादसा

Faridabad News: फरीदाबाद में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से शहर की सड़के पूरी तरह से जलमग्‍न हो गई है। मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्ले तक की सड़कों पर लबालब पानी भरा है, जिसकी वजह से अब ये सड़क लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। फरीदाबाद की इन सड़क पर जमा पानी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्‍यक्ति का शव रविवार सुबह पानी में तैरता नजर आया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सूरजकुंड थाना पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए बादशाह खाान अस्‍पताल भेज दिया। घटना की जांच की जा रही है, हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

सड़क पर भरे पानी में मिला शव

पुलिस ने मृतक की पहचान फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर के रहने वाले उपेंद्र के तौर पर की है। जानकारी अनुसार, उपेंद्र शनिवार रात को बाइक लेकर घर से निकले थे, लेकिन घर वापस नहीं गए। रविवार सुबह सेक्टर 21 सी में उनका शव पानी में तैरता मिला। उनकी बाइक भी पास में ही गिरी पड़ी थी। इसलिए पुलिस अनुमान लगा रही है कि, संभवता उपेंद्र बाइक समेत पानी से भरे किसी गड्ढे में गिर गए और उठ नहीं पाए, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस अन्‍य एंगल से भी इस घटना की जांच कर रही है।

किसी गड्ढे में फंसकर गिरने के कारण हुआ हादसा- पुलिस

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल है। लोगों का आरोप है कि, शहर की सड़के गड्ढों से भरी हुई हैं। इन पर पानी जमा होने के कारण गड्ढे नहीं दिखते, जिसकी वजह से हादसा होता रहता है। यह मौत भी ऐसे ही किसी गड्ढे के कारण हुआ है। इन जानलेवा सड़कों पर खासकर दो पहिये वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस के अनुसार, इस घटना के पूरी तरह जांच के बाद ही कोई जानकारी दी जा सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited