Faridabad: फरीदाबाद को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट करने का मास्टर प्लान तैयार, जानें डिटेल
Faridabad: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए मास्टर प्लान तैयार हो गया है। इस रूट पर अब ज्यादा से ज्यादा फ्लाईओवर और अंडरपास बनाया जाएगा। जिससे मास्टर प्लान 2031 में नए सेक्टर पर किसी तरह की समस्या न आए। अभी तक इस रूट पर कई तरह की समस्या थी। फाइनल रिपोर्ट अप्रूवल के लिए हरियाणा सरकार को भेजा गया है।
बनने के बाद ऐसे दिखेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूट और मास्टर प्लान में था टकराव
- एयरपोर्ट हाईवे पर अब बनेंगे ज्यादा से ज्यादा फ्लाईओवर व अंडरपास
- फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने तैयार की फाइनल रिपोर्ट
बता दें कि, अभी तक फरीदाबाद का मास्टर प्लान 2031 और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट रूट के बीच टकराव हो रहा था। इस रूट की वजह से मास्टर प्लान के कई डेवलपमेंट कार्यों में रूकावट पैदा हो रही थी। जिसकी वजह से अब इस रूट पर ज्यादा से ज्यादा फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने का फैसला लिया गया है। एफएमडीए अधिकारियों का दावा है कि, अब एयरपोर्ट के रूट से मास्टर प्लान को कोई खतरा नहीं होगा। एफएमडीए अधिकारी जल्द ही इस प्रस्ताव को प्रदेश सरकार के पास भेजेंगे। वहीं से यह निर्णय लिया जाएगा कि, आगे क्या करना है।
एयरपोर्ट रूट की वजह से कई सेक्टरों में आ रही थी दिक्कतबता दें कि, नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए तय किए गए रूट की वजह से फरीदाबाद मास्टर प्लान 2031 के सात सेक्टर दो हिस्सों में बंट रहे हैं। इसके अलावा मास्टर प्लान में तय की गई मास्टर रोड व कई सेक्टर रोड पर भी संकट आ रहा था। एफएमडीए अधिकारियों के अनुसार, नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अलाइनमेंट तय करने से पहले एनएचएआई द्वारा फरीदाबाद के मास्टर प्लान 2031 पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से यह समस्या खड़ी हो गई। जब एनएचएआई ने अपनी अलाइनमेंट हरियाणा सरकार को सौंपी तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस पर असहमति जता दी। क्योंकि एनएचएआई द्वारा नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए तैयारी की गई अलाइनमेंट सेक्टर-131-132 को पूरी तरह बांट रही थी। दोनों सेक्टर इस रूट की शुरुआत में ही पड़ रहे हैं। इसके अलावा सेक्टर 118, 119, 123, 124, 125 भी इस रूट की वजह से दो भागों में बंट रहा था। इन सभी के बीच से एयरपोर्ट के लिए हाईवे निकल रहा है। जिसकी वजह से अब ज्यादा से ज्यादा फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने का फैसला लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, मनु भाकर की नानी और मामा की मौत; घर में पसरा मातम
Maharashtra: पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 3 युवकों को रोडवेज बस ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड, ड्राइवर अरेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited