Faridabad: सवारियों से भरी बस पर बदमाशों का हमला, जमकर बरसाए ईंट-पत्थर, आधा दर्जन यात्री घायल

Faridabad: फरीदाबाद शहर में सवारियों से भरी एक बस पर कुछ बदमाश युवकों द्वारा किए गए पथराव में करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। यह हमला बल्लभगढ़ से अरुआ चांदपुर जा रही सिटी बस पर नहर पार मुजेड़ी मोड़ के पास हुआ। यात्रियों ने दो युवकों को पकड़कर पहले जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

attack on faridabad city bus

फरीदाबाद में सिटी बस पर हमला

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बल्लभगढ़ से अरुआ चांदपुर जा रही बस पर हमला
  • बस न रोकने के कारण युवकों ने बरसाए ईंट और पत्‍थर
  • इस हमले में एक महिला की आंख बाल-बाल बची

Faridabad: फरीदाबाद शहर में सवारियों से भरी एक बस पर कुछ बदमाशों द्वारा पथराव करने का बड़ा मामला सामने आया है। बल्लभगढ़ से अरुआ चांदपुर को जाने वाली इस सिटी बस पर नहर पार मुजेड़ी मोड़ के पास कुछ युवकों ने हमला बोला। इस हमले में बस के अंदर बैठी करीब आधा दर्ज सवारियों को चोटे आई हैं। इसके बाद बस में सवार लोगों ने दो शरारती तत्वों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना में एक युवती कांच का टुकडा आंख के पास लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि रूट नंबर 916 पर चलने वाली यह बस शाम करीब छह बजे बल्लभगढ़ से अरुआ चांदपुर के लिए रवाना हुई थी। बस सवारियों से पूरी तरह भरी हुई थी। शाम करीब साढ़े छह बजे जब बस नहरपार मुजेड़ी मोड़ के पास पहुंची तो सड़क के किनारे खड़े करीब 5 से 6 युवकों ने बस को पहले रूकवाने का प्रयास किया। बस चालक द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि, बस फुल होने के कारण नहीं रोकी तो इन युवकों ने बस पर ईंट और पत्‍थर उठाकर बरसाने लगे। इससे बस के टूटे शीशे अंदर बैठी सवारियों का जा लगा। इस पत्‍थर बाजी में मंधावली निवासी भारती समेत कई लोगों को चोट आई हैं। घायल होने वालों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि युवती की आंख बाज-बाल बची है।

लोगों ने दौड़ाकर युवकों दबोचा, जमकर पीटा

पत्‍थर बाजी होते ही चालक ने बस को रोक गेट खोल दिया। जिसके बाद बस में सवार कुछ यात्रियों ने दौड़ाकर दो शरारती तत्वों को दबोच लिया। यात्रियों ने पहले दोनों युवकों की जमकर पिटाई की और फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने कहा कि ईंट मारने वाले दोनों युवकों से पूछताछ में पता चला है कि बस न रूकने के कारण इनके द्वारा पथराव किया गया। बस चालक/कंडक्टर द्वारा इन युवकों पर कानूनी कार्रवाई के लिए कोई शिकायत नहीं दी गई। युवकों ने यात्रियों से माफी मां ली। इसलिए पूछताछ के बाद इन्‍हें छोड़ दिया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited