Faridabad: सवारियों से भरी बस पर बदमाशों का हमला, जमकर बरसाए ईंट-पत्थर, आधा दर्जन यात्री घायल

Faridabad: फरीदाबाद शहर में सवारियों से भरी एक बस पर कुछ बदमाश युवकों द्वारा किए गए पथराव में करीब आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। यह हमला बल्लभगढ़ से अरुआ चांदपुर जा रही सिटी बस पर नहर पार मुजेड़ी मोड़ के पास हुआ। यात्रियों ने दो युवकों को पकड़कर पहले जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

फरीदाबाद में सिटी बस पर हमला

मुख्य बातें
  • बल्लभगढ़ से अरुआ चांदपुर जा रही बस पर हमला
  • बस न रोकने के कारण युवकों ने बरसाए ईंट और पत्‍थर
  • इस हमले में एक महिला की आंख बाल-बाल बची


Faridabad: फरीदाबाद शहर में सवारियों से भरी एक बस पर कुछ बदमाशों द्वारा पथराव करने का बड़ा मामला सामने आया है। बल्लभगढ़ से अरुआ चांदपुर को जाने वाली इस सिटी बस पर नहर पार मुजेड़ी मोड़ के पास कुछ युवकों ने हमला बोला। इस हमले में बस के अंदर बैठी करीब आधा दर्ज सवारियों को चोटे आई हैं। इसके बाद बस में सवार लोगों ने दो शरारती तत्वों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना में एक युवती कांच का टुकडा आंख के पास लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि रूट नंबर 916 पर चलने वाली यह बस शाम करीब छह बजे बल्लभगढ़ से अरुआ चांदपुर के लिए रवाना हुई थी। बस सवारियों से पूरी तरह भरी हुई थी। शाम करीब साढ़े छह बजे जब बस नहरपार मुजेड़ी मोड़ के पास पहुंची तो सड़क के किनारे खड़े करीब 5 से 6 युवकों ने बस को पहले रूकवाने का प्रयास किया। बस चालक द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि, बस फुल होने के कारण नहीं रोकी तो इन युवकों ने बस पर ईंट और पत्‍थर उठाकर बरसाने लगे। इससे बस के टूटे शीशे अंदर बैठी सवारियों का जा लगा। इस पत्‍थर बाजी में मंधावली निवासी भारती समेत कई लोगों को चोट आई हैं। घायल होने वालों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि युवती की आंख बाज-बाल बची है।

संबंधित खबरें

लोगों ने दौड़ाकर युवकों दबोचा, जमकर पीटा

संबंधित खबरें
End Of Feed