Faridabad: जब बस कंडक्‍टर को मिला रुपयों से भरा टिफिन, फिर जो किया वो आपको...

Faridabad: बल्लभगढ़ बस डिपो में तैनात हरियाणा रोडवेज के एक परिचालक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। हल्द्वानी से बल्लभगढ़ डिपो के बीच चलने वाली बस में एक यात्री के टिफिन में रखे एक लाख रुपये गलती से सीट के नीचे गिर गए। बाद में ये पैसे परिचालक को मिले और उसने उसे डिपो में जमा करा दिया। परिचालक की इस ईमानदारी की अब हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

हरियाणा रोडवेज के परिचालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

मुख्य बातें
  • हल्द्वानी से बल्लभगढ़ डिपो के बीच चलने वाली बस में गिरे थे पैसे
  • हल्‍द्वानी से सवार यात्री टिफिन में रखकर ला रहे थे एक लाख रुपये
  • परिचालक को सीट के नीचे मिला टिफिन, बस डिपो में कराया जमा

Faridabad: व्‍यक्ति अमीर हो या गरीब, पैसा देखते ही हर किसी का ईमान डोलने लगता है। ऐसे दौर में बल्लभगढ़ बस डिपो पर तैनात हरियाणा रोडवेज के एक परिचालक ने ईमानदारी की मिसाल दी है। दरअसल, इस परिचालक को बस की सीट के नीचे एक टिफिन गिरा मिला। जब उन्‍होंने उसे खोलकर देखा तो उसमें एक लाख रुपये रखे हुए थे। परिचालक ने इस टिफिन को अपने पास रखने की जगह इसे लाकर सीधे डिपो में जमा करा दिया। वहीं, अपने पैसे की खोज कर रहे यात्री को जब परिचालक की इस ईमानदारी का पता चला तो वह भी हैरान रहे बगैर नहीं रह सका। रोडवेज के अधिकारी भी परिचालक की ईमानदारी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

पैसे के मालिक पवन कुमार हल्‍द्वानी के रहने वाले हैं। उन्‍होंने हल्द्वानी से दिल्‍ली आने के लिए बल्लभगढ़ डिपो की बस पकड़ी थी। पवन कुमार ने बताया कि, उन्‍होंने टिफिन में करके एक लाख रुपये रखे थे। रास्ते में उन्‍होंने कंबल निकालने के लिए बैग खोला तो उसमें से पैसों से भरा टिफिन गिर गया। उन्‍होंने बताया कि, वे अक्षरधाम पहुंचकर बस से उतर गए। बस से उतरने के बाद उन्‍हें एहसास हुआ कि, उनका टिफिन बस में गिर गया है। इसके बाद उन्‍होंने फरीदाबाद में रहने वाली अपनी बेटी को फोन कर पूरी बात बताई।

यात्री परिचालक की ईमानदारी से प्रभावित, करेंगे सम्‍मानित

पवन कुमार ने बताया कि, उनकी बेटी ने बल्‍लभगढ़ डिपो पहुंचकर बस और उसके परिचालक के बारे में पता किया और उसका मोबाइल नंबर भी उसे उपलब्‍ध कराया। पवन ने जब परिचालक लालचंद को फोन किया तो उन्‍होंने बताया कि, उन्‍हें बस में टिफिन में पैसे मिले है। उसे उन्‍होंने बस अड्डे में जमा करवा दिया है। इसलिए वह अपना टिकट और पैसों की पहचान आकर बताएं और उसे ले जाए। इसके बाद यात्री पवन ने डिपो पहुंचकर अपने टिकट और रुपयों की पहचान बता कर पैसे हासिल किए। पवन कुमार परिचालक की ईमानदारी से बेहद प्रभावित हैं। उन्‍होंने कहा कि, परिचालक ने ईमानदारी का परिचय दिया है और वह उसे हल्द्वानी में सम्मानित करेंगे। वहीं, परिचालक लालचंद ने कहा कि, अक्सर जब भी बस खाली होती है तो वह रूटिन के अनुसार, उसे चेक करते हैं। अगर उसमें किसी यात्री का कोई समान छूट जाता है तो उसे लौटा दिया जाता है।

End Of Feed