Faridabad News: अस्‍पताल जा रही बीमार महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण, 4 दिन बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

Faridabad News: फरीदाबाद में एक बीमार महिला का अपहरण कर रेप करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी महिला के परिचित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपी अभी फरार हैं।

नशीला पदार्थ पिलाकर महिला का अपहरण कर किया रेप

मुख्य बातें
  • पीड़ित महिला का पलवल बस स्‍टैंड से किया अपहरण
  • दोनों आरोपी और महिला पहले से ही थे एक दूसरे के परिचित
  • चार दिनों तक कमरे में बंधक बनाकर आरोपियों ने किया रेप

Faridabad News: तबीयत खराब होने पर अस्‍पताल इलाज कराने जा रही एक महिला का अपहरण कर रेप (Rape) करने का बड़ा मामला सामने आया है। आरोपियों ने रास्‍ते में महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर अपहरण (Kidnaped) कर लिया और फिर बंधक बनाकर चार दिन तक रेप करते रहे। वहां से छूटने के बाद पीड़िता ने कैंप थाना पुलिस (Police) में शिकायत देकर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि, दोनों आरोपी पीड़िता की पहचान वाले थे और अभी फरार हैं।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए कैंप थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि, पीड़िता अपने पति व दो बेटों के साथ दिल्ली में एक किराए के मकान में रहती है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि, वह तबीयत खराब होने पर अपने गांव के एक अस्‍पताल जा रही थी। पीड़िता ने बताया कि, जब वह पलवल रेलवे रोड़ पर पहुंची तो उसके परिचित अलीगढ़ के रामनंगला निवासी शिव कुमार व महादोरा निवासी विजेंद्र मिल गए, दोनों ने बातचीत के दौरान उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसके बाद वह अचेत हो गई।

End Of Feed