Faridabad Street Food Point: फरीदाबाद के ये स्ट्रीट फूड प्वाइंट हैं बहुत फेमस, मिलेगा सबसे हटकर खाने का स्‍वाद

Faridabad Street Food Point: फरीदाबाद वैसे तो दुनिया भर में एक इंडस्ट्रियल सिटी के तौर पर फेमस है, लेकिन यहां का फूड कल्‍चर भी बेहद शानदार है। सुबह नाश्‍ते से लेकर रात डिनर तक यहां आपको कई ऐसे स्‍ट्रीट फूड्स खाने को मिल जाएंगे, जिनका स्‍वाद आपको हमेशा याद रहेगा। ये स्‍ट्रीट फूड्स अब इस शहर की पहचान बन चुके हैं।

फरीदाबाद की फूड कल्‍चर भी बेहद शानदार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सुबह नाश्‍ते में चटपटे कचौरी और छोले-भटूरे देंगे मनपसंद जायका
  • सेक्टर 14 के चाट कॉर्नरों पर शाम होते ही लग जाती है लोगों की भीड़
  • फवारा सिंह चौक पर आपको मिल जाएगी पकौड़ों की कई वेरायटी

Faridabad Street Food Point: फरीदाबाद एक इंडस्ट्रियल सिटी है। यह शहर अपनी इंडस्‍ट्री के कारण पूरी दुनिया में फेमस है। इन इंडस्‍ट्री को चलाने के लिए यहां पर देश भर के अलग-अलग राज्‍यों के लाखों प्रवासी लोग रहते हैं। यही कारण है की इस शहर में हर राज्‍य की झलक दिख जाती है। इसका असर यहां के फूड कल्‍चर पर भी पड़ा है। शहर के चौक-चौराहों से लेकर गली मोहल्‍लों तक में आपको कई शानदार स्‍ट्रीट फूड्स का स्‍वाद मिल जाएगा। इनमें से कई ऐसे स्‍ट्रीट फूड्स हैं जो अब इस शहर की पहचान बन चुके हैं।

इन फूड्स की वजह से इस जगहों को पूरे दिल्‍ली एनसीआर में पहचान मिली हुई है। अगर आप भी नए साल पर फरीदाबाद की तरफ घूमने आ रहे हैं या फरीदाबाद में रहते हैं तो इन फूड्स का स्‍वाद ले सकते हैं।

सेक्टर 14 की चाट

छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तक, सभी का चाट ऑल टाइम फेवरेट स्‍ट्रीट फूड होता है। कई लोग तो चाट के दिवाने होते हैं। अगर आप भी इन लोगों में से एक हैं तो अपने दोस्‍तों के साथ चाट का मजा लेने के लिए फरीदाबाद के सेक्‍टर 14 आ सकते हैं। यहां की मार्केट में आपको कई ऐसे चाट कॉर्नर मिल जाएंगे, जहां पर आप छोले टिक्की, गोलगप्पे, भल्ला, पापड़ी का बेहतरीन स्‍वाद ले सकते हैं।

End Of Feed