Faridabad: तेज रफ्तार ने ली नवयुवकों की जान, केएमपी बाइक और ट्राले की टक्‍कर में दो की मौत

Faridabad: फरीदाबाद में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक बड़े हादसे में दो युवकों की जान चली गई। मरने वाले दोनों युवक सोनीपत के रहने वाले इंजीनियर है। ये बाइक पर सवार होक‍र दिल्‍ली जा रहे थे। पीपली टोल प्लाजा के पास रांग साइड में खड़े एक ट्राले से इनकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सड़क हादसे में दो युवकों की गई जान

मुख्य बातें
  • सड़क हादसे के शिकार दोनों मृतक सोनीपत के रहने वाले
  • दोनों दिल्‍ली की एक कंपनी करते थे इंजीनियर की जॉब
  • दोनों बाइक पर सवार होकर आ रहे थे दिल्‍ली, ट्राले से हुई टक्‍कर

Faridabad: फरीदाबाद में एक बड़ा हादसा सामने आया है। शहर के केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर से तेज रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली। इस बार एक तेज रफ्तार बाइक हाईवे पर खड़े ट्राले से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्राले पर सवार ड्राइवर और अन्‍य दूसरे लोग मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

संबंधित खबरें

जानकारी अनुसार, सोनीपत के रहने वाले दो बाइक सवार अपनी सुपर बाइक से गुरुग्राम से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि, इस बाइक कि रफ्तार काफी तेज थी। जब यह बाइक पीपली टोल प्लाजा के पास पहुंची तो वहां पर सड़क के बीच खड़े एक ट्राले से टकरा गई। बताया जा रहा है कि, यह टक्‍कर इतनी जोरदार थी कि, दोनों बाइक सवार के कई टुकड़े होकर 50 मीटर में बिखर गए। इस घटना में दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

रॉन्ग साइड में पार्क किया गया था ट्राला

संबंधित खबरें
End Of Feed