Faridabad: इंस्पेक्टर ने किया महिला से रेप, दिया था जेल में बंद पति को छुड़ाने का झांसा
Faridabad News: फरीदाबाद के सेक्टर-12 एचएसवीपी सेल में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि आरोपी इंस्पेक्टर से उसकी मुलाकात जेल में बंद पति के मुकदमे के सिलसिले में हुई थी। इस दौरान आरोपी ने झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठे और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप भी किया।
पुलिस इंस्पेक्टर पर महिला को झांसा देकर रेप का आरोप (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- जेल में बंद पति को छुड़ाने के सिलसिले में आरोपी से हुई थी मुलाकात
- पति को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपये ऐंठने का आरोप
- इंस्पेक्टर पर एक बार नशीला पदार्थ पिला और एक बार जबरन रेप करने का आरोप
शिकायतकर्ता महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि मई 2020 में जानलेवा हमले के एक मामले में उसके पति के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था। उसी मामले में उनके पति जेल में बंद है। इस केस के सिलसिले में ही उसकी मुलाकात आरोपित इंस्पेक्टर मनोज कुमार से हुई। आरोपी ने उसे आश्वासन दिया कि इस मुकदमे में वह उसकी मदद करेगा। महिला का आरोप है कि इस मदद के नाम पर आरोपी इंस्पेक्टर ने उससे साढ़े चार लाख रुपये ऐंठ लिए।
इंस्पेक्टर पर दो बार रेप का आरोपमहिला ने आरोप लगाया कि बातचीत के दौरान इंस्पेक्टर ने उससे कहा था कि तुम जिस क्षेत्र में रहती हो वहां तुम्हारी रंजिश हो गई है। इसलिए अब वहां रहना ठीक नहीं है। उसने अन्य जगह पर उसे किराये पर एक मकान दिला दिया। इस मकान पर भी आरोपित इंस्पेक्टर मिलने आता था। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि दिसंबर 2021 में आरोपी इंस्पेक्टर ने उसे फोन कर कहा कि तुम्हारे पति को छुड़ाने के सिलसिले में बातचीत करने के लिए कहीं चलना है। इसके बाद आरोपी महिला को अपनी कार में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला कर बेहोश कर दिया और उसके साथ रेप किया। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसकी फोटो खींची व अश्लील वीडियो भी अपने मोबाइल में बना लिया। जिसके दम पर वह चुप रहने की धमकी देता था। महिला ने बताया कि कुछ माह पहले उसके पति की जमानत हो गई। इसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर उसे व उसके पति को वृंदावन घुमाने ले गया। महिला ने बताया कि वहां पर आरोपी ने बहाने से उसके पति को बाहर भेजकर उसके साथ रेप किया। जिसके बाद उसने सारी बात अपने पति को बता कर पुलिस में मामला दर्ज कराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
'काशी तमिल संगमम', 15-24 फरवरी तक चलेगा तीसरा संस्करण, इस फील्ड के रिसर्चर लेंगे भाग
कल का मौसम 19 January 2025: बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, शीतलहर ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
BPSC Protest: पटना में राहुल गांधी बीपीएससी आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मिले, कहा-'आपके साथ खड़ा है राहुल'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited