फरीदाबाद को बड़ा न्‍यू ईयर गिफ्ट ! अब नोएडा आना-जाना होगा आसान, जानिए रोड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में और क्‍या-क्‍या

Faridabad Devlopment Projects: फरीदाबाद के लिए साल 2024 की शुरुआत काफी बेहतरीन तरीके से हुई है। शहर को इस साल कई सौगातें मिलेंगी। शहर को मिलने वाले तोहफों से यहां का रोड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर काफी मजबूत होगा।


फरीदाबाद रोड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर। (सांकेतिक फोटो)

Faridabad Devlopment Projects: फरीदाबाद को इस साल 2024 में कई सौगातें मिलेंगी। यहां के रोड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर की मजबूती की दिशा में काफी तेजी से काम चल रहा है। फरीदाबाद को मिलने वाली सौगातों में लोगों की सुविधा का पूरा ध्‍यान रखा जाने वाला है ताकि उनके कीमती समय की भी बचत हो सके। इस साल फरीदाबाद में एक परियोजना पर काम चल रहा है जिसके पूरा होने के बाद नोएडा आना जाना काफी आसान हो जाएगा। फरीदाबाद मार्केट के पास मल्‍टीलेवल पार्किंग का काम भी लगभग पूरा होने वाला है। वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से KGP एक्सप्रेसवे (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्‍सप्रेसवे) तक जाने वाली बल्लभगढ़-मोहना रोड को भी चार लेन का किया जा रहा है। आइए इन प्रोजेक्‍ट्स के बारे में विस्‍तार में जानते हैं:

नोएडा आना-जाना मिनटों का काम

मंझावली पुल परियोजना का काम 2014 में शुरू हुआ था, इसका काम लगभग अंतिम चरणों में है और इस साल इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। इस परियोजना के बाद नोएडा आना-जाना काफी आसान हो जाएगा और समय की भी काफी बचत होगी। बता दें कि, इस प्रोजेक्‍ट के तहत यमुना नदी पर 630 मीटर का पुल बना है। हालांकि परियोजना में कुछ काम बाकी भी हैं जैसे- यूपी व हरियाणा को जोड़ने वाली 24 किमी लंबी रोड बनाना, नचौली-मंझावली तक जाने वाली और पुल‍ से शहर आने वाली सड़क का चौड़ीकरण और यमुना नदी के दूसरे छोर में 900 मीटर क्षेत्र में सड़क का निर्माण। हालांकि इसके संबंध में PWD अफसरों ने बताया है कि मार्च 2024 से पुल के ऊपर वाहन रफ्तार भरने लगेंगे।

End Of Feed