Faridabad News: फरीदाबाद वालों के लिए खुशखबरी, जल्द ही नियमित होंगी स्मार्ट सिटी की 111 और अवैध कॉलोनियां

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की 111 और कॉलोनियां जल्द ही नियमित हो सकती है। फरीदाबाद की 170 कॉलोनियों को नियमति करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय के पास प्रस्ताव भेजा गया था। जिनमें से 59 कॉलोनियां पहले से ही नियमित हो चुकी हैं।

Faridabad  unauthorised colonies

फरीदाबाद की 111 अवैध कॉलोनियां होंगी नियमित (फोटो साभार - ट्विटर)

Faridabad News: फरीदाबाद वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आने वाले समय में स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की 111 और कॉलोनियां नियमित की जा सकती हैं। इसके लिए स्थानीय निकाय निदेशालय में प्रस्ताव भेजा जा चुका है। दरअसल मुख्यमंत्री ने 600 कॉलोनियों को नियमित करने के लिए एक दिन पहले ही स्थानीय निकाय के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे। इन 600 कॉलोनियों में 111 कॉलोनियां फरीदाबाद की शामिल हैं। कॉलोनियों को नियमित करने के बाद लोगों को पेयजल, बिजली, सीवरलाइन और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।

170 में से 59 कॉलोनियां हो चुकी है नियमित

फरीदाबाद की 170 कॉलोनियों को नियमित करने के लिए नगर निगम ने शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय को प्रस्ताव भेजा दिया। इसके लिए सभी नियमों का पालन करते हुए प्रस्ताव तैयार किया गया था। इन 170 कॉलोनियों में से 59 कॉलोनियों को राज्य सरकार ने नियमित कर दिया है, जिसके बाद 111 कॉलोनियां नियमित होने के लिए बची थी। लेकिन अब इन कॉलोनियों का इंतजार भी खत्म होने वाला है। नियमित होने के बाद इन घरों में पेयजल के कनेक्शन पहुंचगें, सीवर की लाइनें बिछाई जाएंगी। बिजली के खंभे लगाकर स्थाई कनेक्शन दिए जाएंगे।

सरकार के पास विचाराधीन है यह प्रस्ताव

नगर निगम के मुख्य योजनाकार धर्मपाल के अनुसार सरकार के पास इन 111 कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। इन कॉलोनियों में जो भी कमियां थी, उनकी पूर्ती करके प्रस्ताव भेजा जा चुका है। जो कॉलोनियां इस साल नियमित की गई थी उनका विकास कार्य अभी शुरू नहीं किया गया है। इन विकास कार्यों को जल्द ही शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री ने दिशा-निर्देश दिए हैं। इस साल फरीदाबाद की 89 कॉलोनियों को नियमित किया गया है। जिनमें से 59 कॉलोनियों को जुलाई में नियमित किया गया, जोकि नगर निगम क्षेत्र में बसी हुई थी। फरीदाबाद के ग्रामीण इलाके में बसी 30 कॉलोनियां अक्टूबर में नियमित की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited