Faridabad Surajkund Mela 2024: आज से सूरजकुंड मेले का आगाज, जानें टिकट से लेकर टाइमिंग तक सारी डिटेल्स
Faridabad Surajkund Mela 2024: दुनिया भर में लोकप्रिय सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन इस साल 2 फरवरी से 18 फरवरी के बीच हो रहा है। इस साल मेले में 50 देश हिस्सा लेने वाले हैं।
सूरजकुंड मेला 2024 (फोटो साभार - सोशल मीडिया)
Faridabad Surajkund Mela 2024: फरीदाबाद में आज से सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला शुरू हो रहा है। इस साल मेले का आयोजन 2 फरवरी से 18 तक किया जा रहा है। आज इस मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहेंगे। हरियाणा पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एम डी सिन्हा के अनुसार इस साल मेले में करीब 50 देश हिस्सा लेंगे। सूरजकुंड मेले का यह 37वां संस्करण है, इसकी शुरुआत 1987 में भारतीय संस्कृति की विविधता और हस्तशिल्प को प्रदर्शित करने के लिए की गई थी।
इस साल मेले की थीम
सूरजकुंड में मेले में इस साल गुजरात थीम राज्य है। मेले में विभिन्न कला रूपों और हस्तशिल्प के माध्यम से गुजरात अपनी अनूठी संस्कृति और समृद्ध विरासत प्रदर्शित कर रहा है। इस मेले में दुनियाभर से पर्यटक आ रहे हैं। जिन्हें गुजरात की संस्कृति और विरासत के बारे में जानने का मौका मिलेगा। मेले में गुजरात समेत विभिन्न राज्यों के सैकड़ों कलाकार शिल्प, व्यंजन और प्रदर्शन कला को प्रदर्शित करेंगे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। पर्यटक शाम में मुख्य चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देख सकेंगे।
मेले की टाइमिंग और टिकट के दाम
सूरजकुंड मेले में जाने का समय सुबह 10 बजे से शुरू होगा और शाम 7 बजे तक रहेगा। इसके बाद मेले में एंट्री नहीं मिलेगी। मेले में जाने के लिए आपको टिकट लेना होगा। जिसकी कीमत सोमवार से शुक्रवार तक के लिए 120 रुपये प्रति व्यक्ति होगी। वीकेंड में मेले की टिकट का दाम अलग होगा। शनिवार और रविवार को मेले में जाने वालों को 180 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा। मेले की टिकट आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से मिल जाएगी। मेले में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और सैनिकों के लिए एंट्री टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सप्ताह के दिनों में मेले में जाने पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके लिए उन्हें वैध आईडी कार्ड लाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में मारी गई दो महिला नक्सली, कोबरा कमांडो घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited