Faridabad: फरीदाबाद में इस मुख्य सड़क पर बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन, इस रूट पर 7 दिसंबर को न जाएं तो बेहतर
Faridabad: दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए 7 दिसंबर को ट्रैफिक डायवर्ट और जाम का सामना करना पड़ सकता है। कैल गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे इस एक्सप्रेसवे को क्रॉस करेगी। इसके लिए यहां पर 7 दिसंबर को गार्डर लगाने का कार्य किया जाएगा। जिसकी वजह से पूरे दिन इस एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रहेगी।
निर्माणाधीन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का एक दृश्य
मुख्य बातें
- दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर 7 दिसंबर को ट्रैफिक डायवर्जन
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फ्लाईओवर बनाने के लिए लगेगा गार्डर
- दोनों एक्सप्रेसवे एक दूसरे को कैल गांव में कर रहे हैं क्रॉस
Faridabad: दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे से होकर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। इस एक्सप्रेसवे पर आने वाले 7 दिसंबर को ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। जिसकी वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ सकता है। इस संबंध में फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी कर वाहन चालकों को 7 दिसंबर को इस एक्सप्रेसवे से सफर न करने की सलाह दी गई है। पुलिस के अनुसार निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कैल गांव के पास दिल्ली-आगरा हाईवे को पार करेगा। यहां पर गार्डर लगाकर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। यह कार्य सात दिसंबर को किया जाएगा। इसकी वजह से यहां ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही इस रूट पर आने वाले ट्रैफिक को 15-15 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। ताकि वाहन चालकों को असुविधा न हो, हालांकि इससे ट्रैफिक जाम लगने की आशंका बनी रहेगी।संबंधित खबरें
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को बना रही कंपनी के प्रबंधक हर्ष कौशिक ने बताया कि यहां पर फ्लाईओवर बनाने के लिए 7 दिसंबर को दिल्ली-आगरा हाईवे के ऊपर 60 मीटर लंबे लोहे के गार्डर डाले जाएंगे। यह कार्य सुबह करीब 10 बजे शुरू हो जाएगा और उसी दिन पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक का खास ध्यान रखा जाएगा, जिससे वाहन चालकों को कम से कम परेशानी हो। ट्रैफिक थाना एसएचओ दर्पण कुमार ने बताया कि पूरे रूट का जायजा ले लिया गया है। कार्य के दौरान यहां पर 15-15 मिनट के लिए ट्रैफिक रोक कर चलाया जाएगा। साथ ही ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जाएगा।संबंधित खबरें
इस तरह होगा ट्रैफिक डायवर्ट
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सात दिसंबर को दिल्ली से पलवल की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को कैल मोड़ से बाईपास की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। यहां से ट्रैफिक को आगे साहूपुरा चौक पहुंचने के बाद सुनपेड़ गांव की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। यहां से ट्रैफिक डीग और प्याला होते हुए वापस दिल्ली-आगरा हाईवे पर पहुंच जाएगा। वहीं, सीकरी की तरफ से पलवल की ओर जाने वाले वाहन सामान्य दिनों की तरह चलेंगे। पलवल से दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। इधर से आने वाले ट्रैफिक को दूधौला मोड से डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि यह रूट अभी फाइनल नहीं हुआ है। ट्रैफिक पुलिस इस रूट को अंतिम रूप देने में जुटी है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited