Faridabad: शिक्षा से लेकर खेल तक इस साल फरीदाबाद को मिलेगी करोड़ों की सौगात

Faridabad: यह साल औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के लिए कई बड़ी सौगत लेकर आ रहा है। इस साल शहर में चल रहे कई ऐसे प्रोजेक्‍ट पूरे होने वाले हैं, जो इस शहर को नई पहचान देंगे। ये सभी प्रोजेक्‍ट शिक्षा, खेल और पर्यटन से जुड़े हैं। इनके शुरू होने के बाद इसका फायदा छोटे बच्‍चों से लेकर आम लोगों तक को मिलेगा।

इंडोर स्‍टेडियम का निरीक्षण करते फरीदाबाद डीसी

मुख्य बातें
  • इस साल फरीदाबाद को मिलेगा कई नर्सिंग कॉलेज मिलने वाला है
  • फरवरी माह तक शहर को मिल सकता है पहला इंडोर स्टेडियम
  • बड़खल झील डेवलपमेंट का कार्य भी हुआ 70 फीसदी पूरा

Faridabad: नववर्ष 2023 का आगाज हो चुका है। यह साल औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को विकास के नए रास्‍ते पर ले जाने के लिए अपने साथ कई बड़ी सौगात लेकर आया है। इस साल शहर में चल रहे कई ऐसे प्रोजेक्‍ट पूरे होने वाले हैं, जो इस शहर को नई पहचान देंगे। विगत वर्षों में शुरू हुए ये सभी विकास कार्य शिक्षा, खेल और पर्यटन से जुड़े हैं। इनका फायदा छोटे बच्‍चों से लेकर आम लोगों तक को मिलेगा। इसके अलावा कई ऐसे प्रोजेक्‍ट भी हैं जो इस साल शुरू होंगे। आइए जानते हैं इस साल पूरे होने वाले तीन अहम प्रोजेक्‍ट के बारे में।

संबंधित खबरें

शिक्षा के क्षेत्र में नई उपलब्धि

संबंधित खबरें

फरीदाबाद को शिक्षा के क्षेत्र में इस साल कई बड़ी सौगात मिलने वाली है। हर‍ियाणा सरकार द्वारा तिगांव, अहरवां और दयालपुर में बनाए जा रहे नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। इनका निर्माण वर्ष 2022 में शुरू हुआ था। इसके अलावा सेक्टर-12 के टाउन पार्क में बन रही अटल लाइब्रेरी भी इसी साल तैयार हो जाएगी। इसका लाभ शहर के पुस्तक प्रेमियों को मिलेगा। वहीं, नचौली, मोहना और बल्लभगढ़ में इस साल कॉलेज भवन का निर्माण शुरू होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed