Faridabad: फरीदाबाद में सिटी बसें अब नहीं होंगी लेट, इस तकनीक से रखी जाएगी नजर

Faridabad: फरीदाबाद में सिटी बस ड्राइवरों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए एफएमडीए एक ऐप ला रहा है। यह एप सभी ड्राइवरों के मोबाइल में इंस्टॉल किया जाएगा। जिसकी मदद से बसों की लाइन लोकेशन ट्रैक होगी। एमपमडीए का मुख्‍य मकसद बसों को तय समय और तय रूट पर चलाने का है।

Faridabad City Bus

फरीदाबाद सिटी बस

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • ड्राइवरों के मोबाइल में इंस्टॉल होगा यह ऐप
  • बस और ड्राइवर की लोकेशन होगी लाइव ट्रैक
  • ड्राइवरों की मनमानी पर लगेगी रोक, यात्रियों को राहत

Faridabad: फरीदाबाद शहर में सिटी बस से सफर करने वाले लाखों यात्रियों को अब अपनी बस के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बस ड्राइवरों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए )ने बड़ी पहल की है। एफएमडीए अधिकारियों के अनुसार बस ड्राइवरों की लोकेशन ट्रैक करने के लिए अब विभाग एक खास इंटरनल एप का यूज करने जा रहा है। यह ऐप सभी बस ड्राइवरों के मोबाइल में इंस्टॉल किया जाएगा। जिसकी मदद से बस की लोकेशन समेत कई चीजों को ट्रैक किया जा सकेगा। एफएमडीए ने इस पर कार्य भी शुरू कर दिया है। इस माह के अंत तक यह ऐप काम करने लगेगा।

बता दें कि, फरीदाबाद में सिटी बसों से सफर करने वाले यात्रियों की सबसे ज्‍यादा शिकायत इन बसों के देरी से चलने की थी। अधिकारियों के अनुसार पिछले कुछ समय से सबसे ज्‍यादा शिकायतें ड्राइवर को अपना रूट बदल कर चलने और बस को तय समय से देरी से चलाने की थी। इस समस्‍या से निजात पाने के लिए इस ऐप को डेवलप किया गया है। यह ऐप अपने आखिरी चरण में है। जल्‍द ही इसे सभी बस ड्राइवरों के मोबाइल में इंस्टॉल कर दिया जाएगा। जिसके बाद बस की लोकेशन पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी।

गलती करते ही मिलेगा अलर्ट मैसेजएफएमडीए अधिकारियों के अनुसार, इस एप से सिटी बस के सभी बस ड्राइवरों को जोड़ा जाएगा। इसे कंट्रोल या निगरानी करने के लिए डिपो में एक कंट्रोल ऑफिस बनाया जाएगा। जहां से इन पर हर समय नजर रखी जा सकेगी। अधिकारियों के अनुसार इस ऐप की मदद से बसों को लाइव ट्रैक करने के अलावा यह भी पता चलेगा कि, बसें अपने तय समय और तय रूट पर चल रही हैं कि नहीं। अगर कोई ड्राइवर अपने तय समय से देरी करते या रूट बदलते नजर आया तो उसके पास ऑटोमैटिक मैसेज के द्वारा अलर्ट पहुंच जाएगा। इसके बाद भी अगर उसने अपनी गलती में सुधार नहीं किया तो उसी समय एप पर ही उसके पास कारण बताओ नोटिस पहुं जाएगा। बस ड्राइवरों को 24 घंटे के अंदर इसका जवाब एप पर ही देना होगा। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited