फरीदाबाद में साथी कर्मचारियों की पिटाई से जख्मी युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने कंपनी के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

Faridabad News: फरीदाबाद में साथी कर्मचारियों की पिटाई से जख्मी हेलमेट कंपनी में काम करने वाले युवक की मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजन भड़क गए। परिजनों ने कंपनी के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  • फरीदाबाद में साथी कर्मचारियों की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
  • हेलमेट कंपनी कर्मचारी में काम करता था युवक
  • गुस्साए परिजनों ने कंपनी के बाहर शव रखकर की नारेबाजी

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक हेलमेट निर्माता कंपनी में साथी कर्मचारियों की पिटाई से घायल कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कर्मचारी की मौत के बाद परिजन भड़क उठे। गुस्साए परिजनों ने कर्मचारी का शव कंपनी के गेट पर रखा और जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते करीब दो घंटे तक कंपनी में कामकाज नहीं हुआ। गुस्साए परिजनों ने कंपनी अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। सेक्टर-58 पुलिस और एसीपी विष्णु प्रसाद ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया और शांत कराया। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर कंपनी प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के रहने वाले 24 साल के मनोज कुमार बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में अपने परिचित के साथ रह रहा था। वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक हेलमेट निर्माता कंपनी में कार्य करता था।

मनोज की साथी कर्मचारियों ने की थी पिटाई

End Of Feed