Faridabad की इन पांच सड़कों की बदलेगी सूरत, 20 गांव के लोगों को मिलेगी जर्जर रास्तों से राहत

Faridabad Roads Construction: फरीदाबाद में पृथला विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों की पांच खस्ताहाल सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा। यह निर्माण कार्य फरवरी में शुरू होगा। जिसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। इन सड़कों के बनने से 20 गांवों के हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

सांकेतिक फोटो

Faridabad Roads Construction: फरीदाबाद के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पृथला विधानसभा क्षेत्र के चार गांवों की पांच जर्जर सड़कों का हाल सुधरा जाएगा। इन सड़कों को जल्द ही नए सिरे से बनाया जाएगा। जिससे 20 गांवों के हजारों लोगों का सफर सुगम होगा और उन्हें जर्जर सड़कों से मुक्ति मिलेगी। इन सड़कों का निर्माण कार्य फरवरी से शुरू किया जाएगा। इसके लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है। इस योजना पर लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

मरम्मत न होने से जर्जर हुई सड़कें

गांव सागरपुर, मोहना, छांयसा, साहूपुरा और मलेरना को जोड़ने वाले सड़कें करीब 12 किमी लंबी है। इन सड़कों पर पिछले कई सालों से मरम्मत कार्य न होने के कारण ये जर्जर हो गई हैं। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। गांव छांयसा और मोहना में सड़कों पर दो-दो फुट के गहरे गड्ढे हो चुके हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। खासतौर पर बरसात के दिनों में सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है। जिससे आवाजाही में भी समस्या होती है।

End Of Feed