Faridabad: ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों को बड़ी सौगात, टाउन पार्क के तर्ज पर यहां विकसित होगा वर्ल्‍ड लेवल का नया पार्क

Fridabad: एफएमडीए ग्रेटर फरीदाबाद में टाउन पार्क की तर्ज पर वर्ल्‍ड लेवल का नया पार्क विकसित करने जा रहा है। इस को 10 एकड़ के क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा। पार्क के लिए अभी जमीन की तलाश की जा रही है। यह पार्क सेक्‍टर 14 या सेक्‍टर 77 में बन सकता है। इस पार्क में कई सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसका फायदा ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले करीब ढाई लाख लोगों को मिलेगा।

ग्रेटर फरीदाबाद में बनेगा खूबसूरत पार्क

मुख्य बातें
  • टाउन पार्क की तरह 10 एकड़ के क्षेत्रफल में विकसित होगा यह पार्क
  • सेक्‍टर 14 और सेक्‍टर 77 में पार्क के लिए देखी गई दो जगह
  • ग्रेटर फरीदाबाद के करीब ढाई लाख लोगों को मिलेगा पार्क का फायदा

Faridabad: ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) बड़ा तोहफा देने जा रहा है। एफएमडीए यहां पर टाउन पार्क की तर्ज पर वर्ल्‍ड लेवल का नया पार्क विकसित करेगा। इस पार्क के लिए एफएमडीए ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है। इस को 10 एकड़ के क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा। अधिकारियों ने इसके लिए अभी दो जगह का चुनाव किया है। इनमें से ही एक जगह पर इस पार्क को डेवलप किया जाएगा। इस पार्क में कई सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसका फायदा ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले करीब ढाई लाख लोगों को मिलेगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद में टाउन पार्क और खेल स्टेडियम बनने की घोषणा पिछले साल की गई थी। पार्क की कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एफएमडीए ने अब जमीन की तलाश शुरू कर दी है। एफएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने जमीन के चुनाव की जिम्‍मेदारी नगर निगम को सौंपी है। एफएमडीए के एसडीओ एचएस खेड़ा ने बताया कि निगम अधिकारियों ने कुछ जगहों का ब्योरा दिया था, लेकिन जांच में वह जगह 10 एकड़ से कम मिली। एफएमडीए को इस पार्क के लिए कम से कम दस एकड़ की जमीन चाहिए। निगम अधिकारियों ने फिर से दो जगहों का ब्‍योरा भेजा है। यह दोनों जगह 10 से 11 एकड़ की हैं। इनकी जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार यह दोनों जगह सेक्‍टर 14 और सेक्‍टर 77 में हैं। इनमें से ही एक जगह पर पार्क का निर्माण किया जाएगा।

संबंधित खबरें

पार्क में लोगों को मिलेंगी कई खास सुविधाबता दें कि ग्रेटर फरीदाबाद में 60 से अधिक सोसाइटी हैं, जिनमें करीब ढाई लाख लोग रहते हैं। इनके लिए अभी यहां एक भी पार्क की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से अब एफएमडीए यहां आधुनिक उपकरणों से लैस पार्क बनाने जा रहा है। इस पार्क में म्यूजिकल फाउंटेन, फुटपाथ और जॉगिंग ट्रैक तैयार किया जाएगा। इस ट्रैक के साथ-साथ स्पीकर भी लगाया जाएगा। इसमें हमेशा धीमी आवाज में गाना बजता रहेगा। जिससे लोग जॉगिंग या रनिंग करते समय म्‍यूजिक का आनंद ले सकें। पार्क में ओपन जिम, बच्चों के लिए सभी तरह के झूले और कैंटीन की सुविधा भी यहां उपलब्ध कराई जाएगी। नाइट एक्टिविटी को ध्‍यान में रखकर पार्क के अंदर रोशनी की पूरी व्‍यवस्‍था की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed