Faridabad: फरीदाबाद के इन सेक्टर्स में बिछाई जाएगी पानी की पाइपलाइन, लाखों लोगों को होगा फायदा

Faridabad: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए गए चार नए सेक्‍टरों में पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए एफएमडीए ने प्रोजेक्‍ट तैयार कर लिया है। प्रोजेक्‍ट के तहत सबसे पहले सेक्टर 143, 144, 145, 145ए में पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। अधिकारियों को एक माह के अंदर प्रोजेक्‍ट का इस्टीमेट तैयार करने को कहा गया है।

faridabad news

एफएमडीए के कोर प्लानिंग सेल की बैठक

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • विकसित हुए सेक्‍टरों में बिछाई जाएगी पाइप लाइन
  • लीक हो रही सभी पाइप लाइनों की होगी मरम्‍मत
  • एफएमडीए के कोर प्लानिंग सेल की बैठक में हुए बड़े फैसले

Faridabad: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किए गए चार नए सेक्‍टरों में सुविधाओं के विकास का इंतजार कर रहे लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) इन सेक्‍टरों में पानी की पाइप लाइन बिछाने का प्रोजेक्‍ट तैयार कर लिया है। एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में आयोजित कोर प्लानिंग सेल (सीपीसी) की बैठक में इस प्रोजेक्‍ट को अप्रूवल दिया गया। जो प्रोजेक्‍ट बनाया गया है, उसके तहत सेक्टर 143, 144, 145, 145ए में पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। अधिकारियों को इस प्रोजेक्‍ट का इस्टीमेट तैयार कर एक माह के अंदर टेंडर प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है। इस बैठक में ग्रेटर फरीदाबाद सहित शहर के अन्य सभी इलाकों में पानी आपूर्ति को ज्‍यादा बेहतर बनाने की भी योजना तैयार की गई।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अधिकारियों को गर्मी से पहले जलापूर्ति से जुड़ी सभी खामियों को सही करने का निर्देश दिया है। नए सेक्‍टरों में पाईप लाइन बिछाने के कार्य को जल्‍द से जल्‍द शुरू करने का निर्देश देते हुए कहा कि, इस कार्य एक साल के अंदर ही पूरा करना है। जिससे यहां पर प्‍लाट खरीद चुके हजारों लोग अपना घर बनवा सकें। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर गरिमा मित्तल ने बताया कि सभी कार्य तेज गति से किए जाएंगे। इस बार गर्मी में लोगों को पेयजल समस्‍या से नहीं जूझना पड़ेगा।

लीक पाइप लाइनों की होगी मरम्‍मतएफएमडीए अधिकारियों के अनुसार, ग्रेटर फरीदाबाद की दर्जनों सोसाइटियों में लीक पाइप की वजह से पानी आपूर्ति में परेशानी हो रही थी। इन सभी पाइप का मरम्‍मत कार्य फरवरी माह में शुरू कर गर्मी से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि, लीक पाइप लाइनों को प्राथमिकता पर ठीक करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सख्‍त आदेश दिए हैं। ग्रेटर फरीदाबाद में पानी की पाइप लाइन जगह-जगह लीक हैं। जिससे सर्दी के समय में भी लोगों को पानी के लो प्रेशर की समस्‍या से जूझना पड़ रहा है। इस समस्‍या को लेकर कई बार लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन बजट की कमी के कारण एफएमडीए मरम्‍मत का कार्य नहीं करवा पा रहा था। अधिकारियों के अनुसार, हालही में विभाग को राज्‍य सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये मिले हैं, जिसके बाद से विकास कार्यों को गति मिली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited