Faridabad: ऑनलाइन गेम खेलने के लिए दोस्‍त ने नहीं दिया फोन तो युवक ने दी रूह कंपा देने वाली मौत, गिरफ्तार

Faridabad: फरीदाबाद के सेक्टर-21डी में बीते दिनों हुई एक दुकानदार की हत्‍या मामले में आरोपी दोस्‍त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी मृतक के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलना चाहता था, जब मृतक ने मोबाइल नहीं दिया तो इसने ईंट से हमला बोल दिया। ईंट से सिर और चेहरे पर कई वार कर दोस्‍त की मौके पर ही मौत हो गई।

ऑनलाइन गेम के लिए दोस्‍त की हत्‍या

मुख्य बातें
  • आरोपी ने 30 जनवरी को सेक्‍टर-21डी में की थी हत्‍या
  • दोनों बीयर पीकर मोबाइल पर खेल रहे थे ऑनलाइन गेम
  • मोबाइल न देने पर ईंट से सिर और चेहरे पर बोला हमला


Faridabad: फरीदाबाद के सेक्टर-21डी में एक दुकानदार की बीते दिनों हुई निर्मम हत्‍या की गुत्थी को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने सुलझा ली है। इस हत्‍या की वारदात को दुकानदार के घनिष्‍ट दोस्त ने ही अंजाम दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी दोस्‍त ने हत्‍या का दिल दहला देने वाला खुलासा किया। पुलिस के अनुसार आरोपी मृतक के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलना चाहता था, मृतक ने अपना मोबाइल नहीं दिया तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इससे नाराज आरोपी ने ईंट से अपने दोस्‍त पर हमला बोल दिया। ईंट से सिर और चेहरे पर कई वार कर आरोपी ने अपनी दोस्‍त की हत्‍या कर दी।

संबंधित खबरें

क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है। इस हत्‍यारोपी की पहचान बड़खल निवासी शोएब के तौर पर हुई है। यह आरोपी अपने दोस्‍त इमरान पर हमला करने के बाद उसे अस्पताल भी लेकर गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में एनआईटी थाने में मामला दर्ज किया गया था और जांच की जिम्‍मेदारी क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम को सौंपी गई थी। पूछताछ में पता चला कि दोनों करीब पांच साल से एक दूसरे के मित्र थे।

संबंधित खबरें

झूठी कहानी से पुलिस को कि बरगलाने की कोशिश पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, 30 जनवरी की रात दोनों बीयर पीने आए थे। बीयर पीते समय दोनों ऑनलाइन गेम खेलने लगे। इसी बीच इरफान की पत्नी का फोन आ गया और वह बात करने लगा। शोएब ने फोन कट कर गेम खेलने के लिए फोन मांगा। इस पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इससे नाराज शोएब ने ईंट से इरफान पर हमला बोल दिया। पुलिस ने बताया कि, हत्‍या के बाद जब उसे एहसास हुआ कि वह फंस सकता है तो उसने खुद को बचाने के लिए कहानी बना ली की उसे इरफान शराब पीकर सड़क किनारे पड़ा मिला था और वह उसे अस्‍पताल ले गया। आरोपी ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने शराब के ठेके की वह सीसीटीवी फुटेज बरामद कर ली, जिसमें दोनों साथ में शराब लेते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जब सख्‍ती की तो आरोपी ने पूरे घटना की खुलासा कर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed