Faridabad News: फरीदाबाद में गैंगवार की आहट, गैंगस्‍टर की सरेआम गोली मार कर हत्‍या, दर्ज थे 28 आपराधिक मामले

Faridabad News: फरीदाबाद के गैंगस्‍टर संदीप की गोली मार कर हत्‍या के बाद अब पुलिस को जिले में गैंगवार का डर सताने लगा है। पुलिस को आशंका है कि, इस हत्‍या का बदला लेने के लिए दूसरी गैंग के लोग भी किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए सभी थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच भी अलर्ट मोड पर आ गई है।

फरीदाबाद में गैंगस्‍टर की सरेआम गोली मारकर हत्‍या। (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  1. मृतक पर हत्‍या, हत्‍या का प्रयास, लूट जैसे संगीन मामले थे दर्ज
  2. इस हत्‍या में पुलिस का शक विरोधी गैंग के शार्प शूटरों पर
  3. फरीदाबाद के सभी थाने और क्राइम ब्रांच आई अलर्ट मोड पर

Faridabad News: फरीदाबाद की आम जनता इस समय भारी बारिश की वजह से हुए जलभराव से जूझ रही है, वहीं फरीदाबाद पुलिस को अब एक नया डर सताने लगा है। पुलिस को जिले में गैंगवार शुरू होने का अंदेशा सता रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण एक गैंगेस्‍टर की हत्‍या है। दरअसल, बीती रात गांव पृथला में गैंगस्‍टर संदीप उर्फ गोविंदा की गोली मार कर हत्‍या कर दी गई। जिसके बाद से ही फरीदाबाद पुलिस के अला अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर और आगे की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि, मृतक संदीप दिल्‍ली-एनसीआर के एक बड़े गैंग से जुड़ा हुआ था। इस गैंग की दूसरी गैंग के साथ लंबे समय से आपसी रंजिश चल रही है। पुलिस को आशंका है कि दूसरी गैंग के शार्प शूटरों ने ही संदीप की गोली मारी है। फरीदाबाद पुलिस के अनुसार, मृतक संदीप पर हत्‍या, हत्‍या के प्रयास, धमकी, लूट जैसे संगीन धाराओं में 28 मुकदमे दर्ज थे। मृतक को फरीदाबाद पुलिस भी तलाश रही थी, लेकिन यह फरार था। पुलिस को आशंका है कि, जल्‍द ही इस गैंग से जुड़े बदमाश भी बदला लेने के लिए किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए सभी थानों में अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, क्राइम ब्रांच की टीमें भी आरोपियों को पकड़ने में जुट गई हैं।

घर जाते समय गांव में की गई हत्‍या

End Of Feed