सूरजकुंड मेले में भी दिखेगी प्रयागराज महाकुम्भ की झलक; जापानी शुसी का भी ले पाएंगे लुत्फ
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को हर साल फरवरी में लगने वाले सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है। फरीदाबाद में लगने वाला यह मेला 7 फरवरी 2025 से शुरू होगा और इस बार यहां पर प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ की भी झलक देखने को मिलेगी। इसके अलावा जापानी शुसी का भी स्वाद आप यहां ले पाएंगे।

सूरजकुंड मेले की फाइल फोटो
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में जल्द ही वार्षिक सूरजकुंड मेले का आयोजन होगा। सूरजकुंड क्राफ्ट मेला अपनी भव्यता और थीम स्टेट के लिए पहचान रखता है। हर साल एक राज्य को थीम स्टेट बनाया जाता है और वहां की कलाकृतियों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाता है। मेले का आयोजन 7 फरवरी से 23 फरवरी के बीच फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में किया जाएगा। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को भी इस बार सूरजकुंड मेले में दर्शाया जाएगा। चलिए जानते हैं विस्तार से -
सूरजकुंड मेले को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। 7 फरवरी को जब मेला शुरू होगा तो पर्यटकों को यहां प्रयागराज महाकुम्भ की भव्यता के भी दर्शन होंगे। मेला परिसर में प्रयागराज के गंगा तटों को उकेरा जाएगा। उत्तर प्रदेश के कलाकार जल्द ही सूरजकुंड पहुंचकर प्रयागराज के गंगा तटों को यहां उकेरेंगे।
ये भी पढ़ें - गाजियाबाद के वसुंधरा में बन सकता है 'AIIMS', इन सेक्टरों में तलाशी जा रही जमीन
यहां पर बनेगा प्रयागराज का गंगा घाट
दरअसल सूरजकुंड मेला परिसर में वाराणसी का 84 घाट पहले से ही बना हुआ है। इसी 84 घाट के स्थान पर ही प्रयागराज के गंगा घाटों को उकेरा जाएगा। यहां पर साधुओं के स्नान और उनके द्वारा गंगा पूजा को भी दर्शाया जाएगा।
तैयारियां जोरों पर
सूरजकुंड मेले की तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रही हैं। यहां हट की छान बांधने का काम पूरा हो चुका है और समस्त मेला परिसर की साफ-सफाई की जा रही है। जगह-जगह पेंटिंग की जा रही है, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी। इसके बाद पूरे मेला परिसर को सजाया जाएगा। यहां पर ओडिशा और मध्य प्रदेश के कलाकार ग्रामीण परिदृश्य को दिखाने के लिए कई तरह की कलाकृतियों को यहां पर उकेरेंगे।
जापानी शुसी का स्वाद
इस बार आप सूरजकुंड मेले में घूमने आएंगे तो आपको जापान का स्ट्रीट फूड शुसी का स्वाद चखने का अवसर भी मिलेगा। दरअसल शुसी जापान का पारंपरिक व्यंजन है, जिसे सिरके वाले चावल और कई तरह की सब्जियों जैसे हरी सब्जी व सॉस मिलाकर तैयार किया जाता है।
ये भी पढ़ें - देश का एक ऐसा शहर, जिसके नाम में Wah आता है, खूबसूरती देखकर आप भी वाह-वाह करेंगे
अम्यूजमेंट पार्क
सूरजकुंड मेले में दिल्ली गेट के पास एक अम्यूजमेंट पार्क बनाने का काम भी जोरों पर चल रहा है। 7 फरवरी को मेले की शुरुआत के साथ अम्यूजमेंट पार्क भी चालू हो जाएगा। चांद-तारा, ड्रैगन बोट, जाइंट व्हील, मिकी माउस आदि लगाए जाएंगे। पर्यटक यहां पर ऊंट और घोड़े की सवारी भी कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Delhi: मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया गोगी गैंग का बदमाश, अपहरण-हत्या का है आरोपी

बिहार में शादी बनी सस्पेंस थ्रिलर... नाच-गाने के बीच मचा बवाल, मंडप से अगवा हुआ दूल्हा

आज का मौसम, 24 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: चमक-गरज के साथ बौछारों से भीग रहा उत्तर भारत, यूपी-बिहार में बारिश तो राजस्थान में लू का आया अलर्ट

नोएडा में कोरोना का पहला केस, 55 वर्षीय महिला आई Covid पॉजिटिव; CMO ने कहा- घबराएं नहीं

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कानपुर जा रहे हैं PM मोदी, शुभम के परिवार से कर सकते हैं मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited