सूरजकुंड मेले में भी दिखेगी प्रयागराज महाकुम्भ की झलक; जापानी शुसी का भी ले पाएंगे लुत्फ

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को हर साल फरवरी में लगने वाले सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है। फरीदाबाद में लगने वाला यह मेला 7 फरवरी 2025 से शुरू होगा और इस बार यहां पर प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ की भी झलक देखने को मिलेगी। इसके अलावा जापानी शुसी का भी स्वाद आप यहां ले पाएंगे।

सूरजकुंड मेले की फाइल फोटो

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में जल्द ही वार्षिक सूरजकुंड मेले का आयोजन होगा। सूरजकुंड क्राफ्ट मेला अपनी भव्यता और थीम स्टेट के लिए पहचान रखता है। हर साल एक राज्य को थीम स्टेट बनाया जाता है और वहां की कलाकृतियों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाता है। मेले का आयोजन 7 फरवरी से 23 फरवरी के बीच फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में किया जाएगा। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ को भी इस बार सूरजकुंड मेले में दर्शाया जाएगा। चलिए जानते हैं विस्तार से -

सूरजकुंड मेले को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। 7 फरवरी को जब मेला शुरू होगा तो पर्यटकों को यहां प्रयागराज महाकुम्भ की भव्यता के भी दर्शन होंगे। मेला परिसर में प्रयागराज के गंगा तटों को उकेरा जाएगा। उत्तर प्रदेश के कलाकार जल्द ही सूरजकुंड पहुंचकर प्रयागराज के गंगा तटों को यहां उकेरेंगे।

End Of Feed