Greenfield Expressway: फरीदाबाद से अब जेवर एयरपोर्ट दूर नहीं, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए मिली जमीन

Greenfield Expressway: फरीदाबाद से नोएडा जेवर एयरपोर्ट तक बनने वाली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण में आने वाली मुख्य बाधाएं दूर हो चुकी है। जानकारी के अनुसार ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए एनएचएआई द्वारा जमीन का अधिग्रहण कर लिया गया है।

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

Greenfield Expressway: नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के साथ फरीदाबाद को कनेक्ट करने के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इस ग्रीनफील्ड के बनने में आ रही सबसे बड़ी बाधा पार हो गई है। बता दें कि जिस बाधा की हम बात कर रहे हैं वो जमीन की थी। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बनाने के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता थी वो एनएचएआई के पास नहीं थी। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है। क्योंकि इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए आवश्यक सारी जमीन पर अब एनएचएआई को कब्जा मिल गया है।
संबंधित खबरें

इतने किलोमीटर का बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

जानकारी के अनुसार बनने वाला ये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कुल 31 किलोमीटर का होगा। इसका करीब 7 किलोमीटर का हिस्सा यूपी में बनेगा तो 24 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में बनाया जाएगा। बता दें कि, NHAI द्वारा फरीदाबाद के 12 गावों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसके बाद NHAI द्वारा जमीन का अधिग्रहण कर निशानदेही की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, इसके साथ ही जमीन का समतल किया जा रहा है। एनएचएआई द्वारा दिसंबर में जमीन की रजिस्ट्रेशन के लिए गावों में शिवर लगाए गए थे। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू किया जाएगा।
संबंधित खबरें

एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए आवश्यक प्रबंध

संबंधित खबरें
End Of Feed