गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर जाम की समस्या होगी दूर, इस टोल प्लाजा पर मिलेगी Fastag की सुविधा

गुड़गांव-फरीदाबाद के बीच बंधवाड़ी पर पड़ने वाले टोल पर घंटों लगने वाले जाम से जल्द राहत मिलेगी। एनआईटी जोन के मार्गों को सही करने के साथ ही फास्टैग की सुविधा भी जल्दी उपलब्ध कराई जाएगी। डिसीपी ट्रैफिक ने इन सभी खामियों को दूर करने के लिए पत्र लिखा है। टोल अधिकारियों ने अगले 15 दिनों में फैस्टैग की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है-

गुड़गांव-फरीदाबाद टोल प्लाजा

Gurgaon-Faridabad Toll Plaza: रोजाना गुड़गांव-फरीदाबाद के बीच बंधवाड़ी पर पड़ने वाले टोल पर घंटों जाम लगता है। रोज इस रास्ते से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन, अब लोगों को जल्द ही इस जाम की परेशानी से राहत मिल सकती है। इसे लेकर डीसीपी ट्रैफिक ने फरीदाबाद-गुड़गांव टोल रोड का निरीक्षण करके इसकी खामियों को दूर करने के लिए लेटर लिखा है। इतना ही नहीं इसके साथ ही टोल अथॉरिटी को सभी टोल पॉइंट्स पर फास्टैग की फेसिलीटी भी उपलब्ध कराई जाएंगी। टोल अधिकारियों ने अगले 15 दिनों में इन सभी पॉइंट्स पर फास्टैग की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

नेशनल हाइवे पर भी मिलेगी राहत

डीसीपी टॅफिक ऊषा देवी ने बताया कि पूरे शहर का सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे के दौरान उन जगहों को चुना जाएगा, जहां लोगों को आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानी होती है और इन खामियों को जल्दी दूर भी किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार 6 अगस्त को एनएचआई (NHAI) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और दूसरे कर्मचारियों से के साथ नेशनल हाइवे का भी सर्वे किया। इस दौरान नेशनल हाइवे के अलग-अलग पॉइंट्स का परिक्षण कर इनकी कमियों को दूर करने के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी।

End Of Feed