Faridabad: यहां पर खुल रहा राज्य का सबसे बड़ा स्क्रैप प्लांट, पुरानी गाड़ी देने पर मिलेगा सर्टिफिकेट और भी कई फायदे
Faridabad: हरियाणा सरकार ने अपने स्क्रैप पॉलिसी का मसौदा तैयार कर लिया है। इस पॉलिसी को अमलीजामा पहनाने के लिए मेवात में बने हरियाणा के सबसे बड़े वाहन स्क्रैप प्लांट को खोला जा रहा है। यहां पर पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप कराने वाले वाहन चालकों को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इससे नई गाड़ी खरीदते समय कई छूट मिलेगा।
मेवात में शुरू होगा गाड़ी स्क्रैप प्लांट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- मेवात में खुल रहा है हरियाणा का सबसे बड़ा स्क्रैप प्लांट
- प्लांट में पुरानी गाड़ी को देने पर मिलेगा खास सर्टिफिकेट
- फरीदाबाद में 15 हजार पुराने डीजल और 10 हजार पेट्रोल वाहन
Faridabad: फरीदाबाद के साथ हरियाणा के अन्य शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अपनी पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में देने के लिए लोगों को अब धक्के नहीं खाने होंगे। राज्य सरकार जल्द ही स्क्रैप पॉलिसी के तहत जल्द ही मेवात में बने अपने स्क्रैप प्लांट को शुरू करने जा रही है। यह हरियाणा का सबसे बड़ा स्क्रैप प्लांट होगा। राज्य ट्रांसपोर्ट विभाग कमिश्नर ने फरीदाबाद रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिख इस प्लांट को शुरू करने का निर्देश दे दिया है। इस प्लांट के शुरू होने के बाद वाहन मालिक अपने पुराने वाहनों का स्क्रैप करवा सकेंगे। इसके बदले यहां से वाहन मालिकों को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट को दिखाने पर नई गाड़ी खरीदते समय वाहन मालिकों को रजिस्ट्रेशन में छूट मिलेगा।
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के चलाने पर पाबंदी है। समय पूरा होने के बाद इनका रजिस्ट्रेशन अपने आप ही ब्लैक लिस्ट हो जाता है। इसके बाद अगर पुलिस ने इस तरह की गाड़ी को सड़क पर चलते पकड़ लेती है तो उसे जब्त कर लेती है। हरियाणा में अभी तक स्क्रैप पॉलिसी लागू नहीं हुई थी, जिसकी वजह से वाहन मालिकों के पास सिर्फ दो ही विकल्प थे। या तो वे गाड़ी का समय पूरा होने के बाद भी उसे सड़क पर दौड़ाते रहें, या फिर उसे कबाड़ में बेंच दें। हालांकि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने स्क्रैप पॉलिसी का मसौदा तैयार कर अब वाहन मालिकों को सबसे बेहतर विकल्प दे दिया है।
वाहन चालकों को मिलेंगे कई फायदे ट्रांसपोर्ट विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, फरीदाबाद में इस समय करीब 15 हजार पुराने डीजल वाहन और 10 हजार पेट्रोल वाहन हैं। इन सभी वाहनों को अब इनके मालिक सीधे प्लांट पर ले जा सकेंगे। यहां पर पुरानी गाडि़यों का सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार वैल्यू लगाकर एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जब उक्त वाहन मालिक नई गाड़ी खरीदेंने जाएगा तो इस सर्टिफिकेट को कार एजेंसी में जमा करना होगा। जिसके बाद पुरानी कार की वैल्यू का 50 प्रतिशत नई गाड़ी की कीमत में से कम हो जाएगा। साथ ही रजिस्ट्रेशन चार्ज में भी वाहन मालिकों को 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। अगर कोई कमर्शल वाहन है तो उसे सर्टिफिकेट मोटर वीकल टैक्स में भी 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। फरीदबाद के आरटीओ जितेंद्र गहलावत ने बताया कि स्क्रैप पॉलिसी का अध्ययन किया जा रहा है। मेवात में बने स्क्रैप प्लांट में फरीदाबाद और गुड़गांव के अलावा नूंह, रेवाड़ी, पलवल, सोनीपत, पानीपत, रोहतक व एनसीआर के अन्य जिलों की पुरानी गाड़ियों को ले जाया जा सकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited