Haryana news: खट्टर सरकार का दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, फरीदाबाद की 30 कॉलोनियां होंगी नियमित

Faridabad Colonies: हरियाणा सरकार ने एक तरह से प्रदेश के लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है। दरअसल, सरकार ने फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और NIT की 30 कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। हालांकि लोगों को इसके लिए विकास शुल्क देना पड़ेगा।

Haryana News: फरीबाद की जनता मनाएगी खुशहाल दिवाली, जिले की 30 कॉलोनियां होंगी नियमित

Haryana News: फरीबाद की जनता मनाएगी खुशहाल दिवाली, जिले की 30 कॉलोनियां होंगी नियमित

Faridabad Colonies: हरियाणा सरकार ने ग्रामीण इलाकों में बसे लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने एक तरह से प्रदेश के लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है। दरअसल, सरकार ने फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और NIT की 30 कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। बता दें अब इन कॉलोनियों में विभिन्न विभाग विकास कार्य करवा सकेंगे। हालांकि लोगों की मुलभूत सुविधाएं सड़कें, बिजली और पीने का पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। लेकिन, इन कॉलोनियों में रहने के लिए विकास शुल्क भी देना होगा।

देना होगा विकास शुल्क

दरअसल, जिले के विभिन्न इलाकों में रहने वाले कॉलोनियों के लोगों को विकास शुल्क अदा करना होगा, तभी वो यहां रह सकते है। बता दें प्रदेश की सरकार ने जो 30 कॉलोनियों को नियमित किया है उनमें से जिले के विभिन्न इलाकों में फरीदाबाद तहसील क्षेत्र से नौ, बड़खल तहसील क्षेत्र से नौ और बल्लभगढ़ तहसील क्षेत्र से 12 कॉलोनियों को शामिल किया गया है।

ये है वो कॉलोनियां

इन कॉलोनियों में भी बल्लभगढ़ तहसील क्षेत्र में यीकरी, घरोड़ा, समयपुर, कैल गांव, सुनपेड, अटाली, और छायंसा आदि में बसी 12 कॉलोनियां शामिल है। जबकि बड़खल तहसील क्षेत्र में कुरेशीपुर, फतेहपुर तगा, नेकपुर, सरुरपुर, खेडीगुजरान और करनेरा आदि के पास बसी करीब नौ कॉलोनियां शामिल है। वहीं, फरीदाबाद तहसील क्षेत्र में तिलोली, पुलैरा, जसाना, सिढोला, ददिसया, महमूदपुर, शेरपुर और महावतपुर के पास भी करीब नौ कॉलोनियां शामिल है। हालांकि इन सब कॉलोनियों का कुल योग करें तो पुरे 30 कॉलोनियां बनती हैं।

क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

वहीं, बता दें इन कॉलोनियों में रहने के लिए आपको भुगतान करना पड़ेगा यानि आपको विकास शुल्क अदा करना होगा। हालांकि, इन कॉलोनियों में बिजली पानी, सीवरलाइन और बढ़िया सड़क जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए सीवर लाइन बिछाई जाएगी। कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों तक पेयजल के कनेक्शन दिए जाएंगे और गलियों को पक्का किया जाएगा। बिजली के खंभे लगवाए जाएंगे। इसी के साथ ही उच्चतम जल निकासी का भी प्रावधान किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited