Haryana news: खट्टर सरकार का दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, फरीदाबाद की 30 कॉलोनियां होंगी नियमित

Faridabad Colonies: हरियाणा सरकार ने एक तरह से प्रदेश के लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है। दरअसल, सरकार ने फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और NIT की 30 कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। हालांकि लोगों को इसके लिए विकास शुल्क देना पड़ेगा।

Haryana News: फरीबाद की जनता मनाएगी खुशहाल दिवाली, जिले की 30 कॉलोनियां होंगी नियमित

Faridabad Colonies: हरियाणा सरकार ने ग्रामीण इलाकों में बसे लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने एक तरह से प्रदेश के लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है। दरअसल, सरकार ने फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और NIT की 30 कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। बता दें अब इन कॉलोनियों में विभिन्न विभाग विकास कार्य करवा सकेंगे। हालांकि लोगों की मुलभूत सुविधाएं सड़कें, बिजली और पीने का पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। लेकिन, इन कॉलोनियों में रहने के लिए विकास शुल्क भी देना होगा।

संबंधित खबरें

देना होगा विकास शुल्क

दरअसल, जिले के विभिन्न इलाकों में रहने वाले कॉलोनियों के लोगों को विकास शुल्क अदा करना होगा, तभी वो यहां रह सकते है। बता दें प्रदेश की सरकार ने जो 30 कॉलोनियों को नियमित किया है उनमें से जिले के विभिन्न इलाकों में फरीदाबाद तहसील क्षेत्र से नौ, बड़खल तहसील क्षेत्र से नौ और बल्लभगढ़ तहसील क्षेत्र से 12 कॉलोनियों को शामिल किया गया है।

संबंधित खबरें

ये है वो कॉलोनियां

इन कॉलोनियों में भी बल्लभगढ़ तहसील क्षेत्र में यीकरी, घरोड़ा, समयपुर, कैल गांव, सुनपेड, अटाली, और छायंसा आदि में बसी 12 कॉलोनियां शामिल है। जबकि बड़खल तहसील क्षेत्र में कुरेशीपुर, फतेहपुर तगा, नेकपुर, सरुरपुर, खेडीगुजरान और करनेरा आदि के पास बसी करीब नौ कॉलोनियां शामिल है। वहीं, फरीदाबाद तहसील क्षेत्र में तिलोली, पुलैरा, जसाना, सिढोला, ददिसया, महमूदपुर, शेरपुर और महावतपुर के पास भी करीब नौ कॉलोनियां शामिल है। हालांकि इन सब कॉलोनियों का कुल योग करें तो पुरे 30 कॉलोनियां बनती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed