Faridabad: फरीदाबाद को इस साल मिलेंगी 135 नई बसें, होली से पहले कई रूटों पर इंटर स्टेट बसों की होगी शुरुआत

Faridabad: फरीदाबाद डिपो को इस साल हरियाणा रोडवेज से 135 नई बसें मिलने जा रही हैं। इनमें से 20 नई बसें बीते सप्‍ताह मिल चुकी हैं, जबकि 25 अतिरिक्‍त बसें जल्‍द ही मिलने वाली हैं। इसके बाद हर माह डिपो को 15 से 20 नई बसें मिलती रहेंगी। डिपो को मिली नई बसों को होली पर्व को ध्‍यान में रखकर 25 फरवरी से इंटर स्‍टेट रूट पर चलाया जाएगा।

फरीदाबाद डिपो को मिलेंगी 135 नई बसें

मुख्य बातें
  • डिपो को 20 नई बसें मिली, 25 बसें जल्‍द मिलेंगी
  • 25 फरवरी से लंबे रूट पर दौड़ने लगेंगी नई बसें
  • डिपो में हर माह शामिल होंगी 15 से 20 नई बसें


Faridabad: फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है। इस साल फरीदाबाद डिपो को हरियाणा रोडवेज की तरफ से 135 नई बसें मिलने जा रही हैं। जिसके बाद डिपो की मांग के अनुसार फरीदाबाद के बस बेड़े में 225 बसें पूरी हो जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार, इनमें से 20 नई बसें बीते सप्‍ताह फरीदाबाद को मिल चुकी हैं और इस माह के आखिरी सप्‍ताह या मार्च माह के पहले सप्‍ताह में 25 अतिरिक्‍त बसें डिपो की बेड़े में जुड़ जाएंगी। इसके बाद हर माह डिपो को 15 से 20 नई बसें मिलती रहेंगी। इन सभी बसों के आने के बाद फरीदाबाद के लोगों की यात्रा बेहद सुगम हो जाएगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि इन 135 डीजल बसों के अलावा फरीदाबाद को अप्रैल माह तक 50 इलेक्ट्रिक बसें भी मिलने वाली हैं। साथ ही 60 नई एचवीएसी बसें भी इस साल के आखिर तक फरीदाबाद डिपो के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। इसके बाद फरीदाबाद से आसपास के शहरों के बीच इन इलेक्ट्रिक और एचवीएसी बसों को चलाया जाएगा। साथ ही डीजल बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा। फरीदाबाद डिपो के ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि बीते सप्‍ताह मिली 20 डीजल बसों में से करीब एक दर्जन बसों का संचालन लंबे रूट पर शुरू कर दिया गया है। साथ ही कुछ बसों को अभी पलवल और गुरुग्राम रूट पर ट्रायल के तौर चलाया जा रहा।

संबंधित खबरें

होली के लिए 25 फरवरी से इंटर स्टेट रूट पर चलेंगी नई बसें ट्रैफिक मैनेजर नवनीत बजाज ने बताया कि फरीदाबाद में हजारों प्रवासी लोग रहते हैं। इनमें से ज्‍यादातर लोग होली से एक सप्‍ताह पहले ही अपने घरों की तरफ लौटने लगते हैं, इसलिए फरीदाबाद से 25 फरवरी से इंटर स्टेट रूट पर होली स्‍पेशल नई बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इन लॉन्ग रूटों पर यात्रियों की जरूरत के अनुसार बसों के चक्कर को बढ़ाया जाएगा। रोडवेज की तरफ से इसके लिए कुछ जिलों का चुनाव भी कर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार इनमें से कुछ बसों का संचालन भरतपुर, अलीगढ़, चंडीगढ़, आगरा-मथुरा, कोटद्वार, जम्मू, धर्मशाला आदि रूटों पर किया जाएगा। साथ ही कुद अन्‍य लंबे रूटों पर भी बसों का संचालन होगा। अधिकारियों के अनुसार जल्‍द ही इन बसों के टाइम टेबल और रूट की घोषणा कर दी जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed