Valentine Day 2023: फरीदाबाद से सटे हैं ये हिल स्‍टेशन, कम बजट में पार्टनर के साथ ऐसे बनाएं घूमने का प्‍लान

Valentine’s Day 2023: वैलेंटाइन वीक में कपल्‍स एक दूसरे के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के लिए रोमांटिक जगह की तलाश में जुटे हैं। अगर आप इस वैलेंटाइन किसी हिल स्‍टेशन पर जाना चाहते हैं तो फरीदाबाद के नजदीक आपको कई खूबसूरत और शानदार हिल स्‍टेशन मिल जाएगा। यहां पर आपको शिमला और कश्‍मीर की फीलिंग मिलेगी।

नौकुचियाताल

मुख्य बातें
  • नौकुचियाताल और कनातल में मिलेगा झील के साथ वादियों का मजा
  • लक्सर और कोटद्वार में दिखेंगे प्राकृति के खूबसूरत नजारें
  • फरीदाबाद से कुछ ही घंटे की दूरी पर मौजूद हैं ये हिल स्‍टेशन


Valentine’s Day 2023: इस समय वैलेंटाइन वीक चल रहा है। कपल्‍स एक दूसरे से अपने प्‍यार का इजहार करने के अलावा साथ में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के लिए रोमांटिक जगह की तलाश में जुटे हैं। कोई फरीदाबाद के अंदर ही ऐसी जगहों को एक्‍सप्‍लोर कर रहा है तो कोई शहर से बाहर निकल रहा। अगर आप फरीदाबाद में रहते हैं और इस वैलेंटाइन किसी हिल स्‍टेशन पर जाना चाहते हैं तो आपको ज्‍यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है। यहां हम कुछ ऐसे हिल स्‍टेशन के बारे में बता रहे हैं जो फरीदाबाद के सबसे नजदीक हैं और यहां पर आपको शिमला और कश्‍मीर की फीलिंग मिल सकेगी।

कनातलकनातल उत्तराखण्ड का एक छोटा सा गांव है जो अब हिल स्‍टेशन के रूप में फेमस हो रहा है। यह जगह चंबा और मसूरी मार्ग पर टेहरी गढ़वाल जिले में स्थित है। इस गांव में एक सुंदर झील मौजूद है। इस झील के नाम पर ही गांव का नाम कनातल पड़ा है। झील के चारो तरफ मौजूद ऊंची पहाड़ियां इसे और भी खूबसूरत बनाती हैं। यहां का प्राकृति नजारा आपका मन मोह लेगा।

नौकुचियातालनौकुचियाताल भी उत्‍तराखंड का एक छोटा सा सुरम्य झील से सटा गांव है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ नेचर के करीब रहकर सुख और शांति का कुछ पल बिताना चाहते हैं तो नौकुचियाताल आपके लिए बेस्‍ट जगह रहेगी। यहां का नौ कोनों वाली झील भीड़-भाड़ से पूरी तरह मुक्‍त है। यहां पूरे साल मौसम बेहद खूबसूरत रहता है।

End Of Feed