Faridabad News: सीकरी गांव में गिरा मकान का छज्जा, तीन बच्चों की मौत
Faridabad News: फरीदाबाद के सीकरी गांव में भारी बारिश के कारण एक मकान का छज्जा नीचे बैठे बच्चों पर गिर गया। इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
- सीकरी गांव में मकान का छज्जा गिरा
- मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौत
- मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। फरीदाबाद के सीकरी गांव में एक मकान का छज्जा गिरने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस छज्जे के नीचे 3 बच्चे बैठे थे। पुलिस ने शनिवार को बताया कि छज्जा जर्जर था और भारी बारिश के कारण नीचे गिर गया। इस दौरान नीचे बैठे बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे भाई-बहन थे।
छज्जे के गिरने से तीन बच्चों की मौत
पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। अधिकारी ने बताया कि मकान की हालत खराब होने के बावजूद उसने मकान को किराए पर दिया था। देर शाम गांव में बारिश हो रही थी। यही कारण था की बच्चे उस छज्जे के नीचे बैठे हुए थे। छज्जा गिरने पर आस-पास के लोग बच्चों को बचाने आए, लेकिन बच्चे छज्जे के मलबे में दब गए थे। मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला गया और तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। पुलिस के अनुसार, तीनों भाई-बहनों की पहचान आकाश (10), मुस्कान (8) और आदिल (6) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें - Ghaziabad News: वसुंधरा में महिला के गले से चेन लूटकर बदमाश फरार, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
पिता की शिकायत पर मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि बच्चों के पिता धर्मेंद्र कुमार ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। सेक्टर 58 पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मकान मालिक के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह परिवार बिहार के शेखपुरा से है। फरीदाबाद के सेक्टर 58 पुलिस थाने के प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हम उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited