Faridabad: सेक्टरों में प्लॉट खरीदने का बड़ा मौका, इन सेक्टरों के प्लाट की निलामी 22 फरवरी को
Faridabad News: लोगों के फरीदाबाद के सेक्टरों में प्लॉट खरीदने का बड़ा मौका है। एचएसवीपी लंबे अरसे बाद लोगों को अपने सेक्टरों में प्लॉट खरीदने का मौका दे रही है। एचएसवीपी अपने इन प्लॉटों को नीलाम करेगा। आगामी 22 फरवरी को होने वाली इन प्लॉटों की नीलामी में कोई भी व्यक्ति हिससा ले सकता है। इस नीलामी में एचएसवीपी ग्रेटर फरीदाबाद व फरीदाबाद के विभिन्न सेक्टरों में मौजूद 135 प्लॉटों को शामिल किया है। रिहायशी प्लाटों के साथ कई कमर्शल प्लाटों को भी निलाम करेगा। इन प्लाटों के बारे में पूरी जानकारी एचएसवीपी ने अपनी वेबसाइट hsvphry.org.in पर दी है।
एचएसवीपी के खाली पड़े प्लाट
- एचएसवीपी 22 फरवरी को करेगा प्लाटों की नीलामी
- ऑक्शन में 135 रिहायशी और 25 कमर्शल प्लाट होंगे नीलाम
- प्लाट के बारे में पूरी जानकारी एचएसवीपी की वेबसाइट पर मिलेगा
बता दें कि एचएसवीपी समय-समय पर अपने सेक्टरों में खाली पड़े रिहायशी और कमर्शल प्लॉटों की नीलामी करता रहता है। इस नीलामी में हिस्सा लेकर लोग इन सेक्टरों में प्लॉट ले सकते हैं। इससे एचएसवीपी का भी रेवेन्यू बढ़ता है। हालांकि कोरोना शुरू होने के बाद से यह नीलामी नहीं हुई थी। इससे पहले आखिरी बार प्लाटों की नीलामी वर्ष 2019 में हुई थी। प्लाटों की नीलामी न होने के कारण सेक्टरों में प्लाट लेने के इच्छुक लोगों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। बता दें कि यह नीलामी ऑनलाइन होगी और इसे एचएसवीपी की ऑफिशल वेबसाइट पर 22 फरवरी को किया जाएगा।
इन सेक्टरों के प्लाट की होगी नीलामी एचएसवीपी द्वारा वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस बार एचएसवीपी अपने आठ सेक्टरों के 135 रिहायशी प्लॉटों को नीलाम करने जा रहा है। ये सभी प्लॉट फरीदाबाद के सेक्टर-तीन, आठ, 55, 56 - 56 ए और 62 में हैं। वहीं, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-75, 77, 80 के रिहायशी प्लाट शामिल हैं। इसके अलावा इन सेक्टरों में 30 कमर्शल प्लाट भी नीलाम किए जाएंगे।
यहां मिलेगी पूरी जानकारीजो लोग इस नीलामी में शामिल होकर पलाट खरीदना चाहते हैं, उन्हें इन प्लाटों के साइट के साथ इनके साइज और बेस प्राइज की पूरी जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट hsvphry.org.in पर मिलेगी। इसी वेबसाइट पर जाकर ई-नीलामी में हिस्सा भी लिया जा सकेगा। एचएसवीपी के एस्टेट ऑफिसर अमित ने बताया कि प्राधिकरण अपने खाली पड़े प्लाटों का नीलामी करने जा रहा है। नीलामी में हिस्सा लेने वाले लोग वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Delhi Metro पर यात्रा करने वाले ध्यान दें, येलो लाइन की सेवाएं 19 नवंबर तक रहेंगी प्रभावित
दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 लागू, एक्यूआई ने बढ़ाई लोगों की चिंता; पढ़ें ताजा अपडेट
MCD Mayor Election Result: AAP का चला जादू, महेश कुमार ने तीन वोट से मारी बाजी, भाजपा को मिले 130 वोट
दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना, यूपी में सुबह शाम ठंड का एहसास; जानें अपने शहर का हाल
Delhi New Mayor: कौन है महेश कुमार खींची? बने दिल्ली के मेयर, नगर निगम में AAP की जीत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited