Faridabad: सेक्टरों में प्लॉट खरीदने का बड़ा मौका, इन सेक्‍टरों के प्‍लाट की निलामी 22 फरवरी को

Faridabad News: लोगों के फरीदाबाद के सेक्‍टरों में प्‍लॉट खरीदने का बड़ा मौका है। एचएसवीपी लंबे अरसे बाद लोगों को अपने सेक्टरों में प्लॉट खरीदने का मौका दे रही है। एचएसवीपी अपने इन प्‍लॉटों को नीलाम करेगा। आगामी 22 फरवरी को होने वाली इन प्लॉटों की नीलामी में कोई भी व्‍यक्ति हिससा ले सकता है। इस नीलामी में एचएसवीपी ग्रेटर फरीदाबाद व फरीदाबाद के विभिन्‍न सेक्‍टरों में मौजूद 135 प्लॉटों को शामिल किया है। रिहायशी प्‍लाटों के साथ कई कमर्शल प्‍लाटों को भी निलाम करेगा। इन प्‍लाटों के बारे में पूरी जानकारी एचएसवीपी ने अपनी वेबसाइट hsvphry.org.in पर दी है।

एचएसवीपी के खाली पड़े प्‍लाट

मुख्य बातें
  • एचएसवीपी 22 फरवरी को करेगा प्‍लाटों की नीलामी
  • ऑक्‍शन में 135 रिहायशी और 25 कमर्शल प्‍लाट होंगे नीलाम
  • प्‍लाट के बारे में पूरी जानकारी एचएसवीपी की वेबसाइट पर मिलेगा


Faridabad News: लोगों के फरीदाबाद के सेक्‍टरों में प्‍लॉट खरीदने का बड़ा मौका है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) लंबे अरसे बाद लोगों को अपने सेक्टरों में प्लॉट खरीदने का मौका दे रही है। एचएसवीपी अपने इन प्‍लॉटों को नीलाम करेगा। आगामी 22 फरवरी को होने वाली इन प्लॉटों की नीलामी में कोई भी व्‍यक्ति हिससा ले सकता है। इस नीलामी में एचएसवीपी ग्रेटर फरीदाबाद व फरीदाबाद के विभिन्‍न सेक्‍टरों में मौजूद 135 प्लॉटों को शामिल किया है। रिहायशी प्‍लाटों के साथ कई कमर्शल प्‍लाटों को भी निलाम करेगा। इन प्‍लाटों के बारे में पूरी जानकारी एचएसवीपी ने अपनी वेबसाइट hsvphry.org.in पर दी है।

संबंधित खबरें

बता दें कि एचएसवीपी समय-समय पर अपने सेक्टरों में खाली पड़े रिहायशी और कमर्शल प्लॉटों की नीलामी करता रहता है। इस नीलामी में हिस्‍सा लेकर लोग इन सेक्‍टरों में प्‍लॉट ले सकते हैं। इससे एचएसवीपी का भी रेवेन्यू बढ़ता है। हालांकि कोरोना शुरू होने के बाद से यह नीलामी नहीं हुई थी। इससे पहले आखिरी बार प्‍लाटों की नीलामी वर्ष 2019 में हुई थी। प्‍लाटों की नीलामी न होने के कारण सेक्‍टरों में प्‍लाट लेने के इच्‍छुक लोगों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। बता दें कि यह नीलामी ऑनलाइन होगी और इसे एचएसवीपी की ऑफिशल वेबसाइट पर 22 फरवरी को किया जाएगा।

संबंधित खबरें

इन सेक्‍टरों के प्‍लाट की होगी नीलामी एचएसवीपी द्वारा वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस बार एचएसवीपी अपने आठ सेक्टरों के 135 रिहायशी प्लॉटों को नीलाम करने जा रहा है। ये सभी प्लॉट फरीदाबाद के सेक्टर-तीन, आठ, 55, 56 - 56 ए और 62 में हैं। वहीं, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-75, 77, 80 के रिहायशी प्‍लाट शामिल हैं। इसके अलावा इन सेक्‍टरों में 30 कमर्शल प्‍लाट भी नीलाम किए जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed