Faridabad: झगड़े में चोटिल होने पर इलाज कराने पहुंचे युवकों ने पकड़ा महिला डॉक्‍टर का हाथ, की अभद्रता

Faridabad: फरीदाबाद में झगड़े के बाद पुलिस के साथ इलाज कराने पहुंचे दो युवकों ने जिला अस्‍पताल के आपातकालीन विभाग में तैनात महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता शुरू कर दी। आरोपियों ने डॉक्‍टर का हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद आरोपियों का इलाज कराने के लिए लेकर आई पुलिस ने ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में आरोपियों पर सख्‍त कार्रवाई न होने पर डॉक्‍टरों ने हड़ताल की चेतावनी दी है।

महिला डॉक्‍टर से अभद्रता करने वाले आरोपित गिरफ्तार

मुख्य बातें

देर रात किसी झगड़े में दोनों आरोपित हो गए थे घायल

आरोपित अस्‍पताल में पुलिस के साथ पहुंचे थे इलाज कराने

पुलिस ने दोनों आरोपितों को अस्‍पताल से ही किया गिरफ्तार


Faridabad News: फरीदाबाद में झगड़े के बाद चोट का इलाज कराने के लिए जिला अस्‍पताल के आपातकालीन विभाग में पहुंचे दो युवकों द्वारा महिला डॉक्टर के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि शराब के नशे में धुत इन युवकों ने महिला डॉक्‍टर का हाथ पकड़कर उन्‍हें धक्‍का भी दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची आदर्श नगर पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके से ही दबोच लिया। इस घटना को लेकर अस्‍पताल के डॉक्‍टरों में भारी रोष है। डॉक्‍टरों से इस मामले में कार्रवाई न होने पर हड़ताल पर जाने की धमकी दी है। वहीं, पुलिस और सीएमओ ने सख्‍त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संबंधित खबरें

इस मामले में आपातकालीन विभाग में तैनात महिला डॉक्टर द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि सिटी थाना शहर क्षेत्र की श्याम कॉलोनी में बीती रात करीब एक बजे झगड़ा हुआ था। इस झगड़े में यहां के रहने वाले नवीन और दुर्गेश गुप्ता घायल हो गए थे और पुलिस की ईआरवी टीम दोनों को इलाज के लिए बल्लभगढ़ सामान्य अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर आई थी। यहां पर महिला डॉक्टर दोनों का इलाज कर रही थी, तभी नवीन ने डॉक्‍टर का हाथ पकड़ लिया।

संबंधित खबरें

ईआरवी पुलिस ने दोनों को मौके से दबोचा

संबंधित खबरें
End Of Feed