Faridabad: फरीदाबाद ठहरने वालीं 40 ट्रेनें लेट, दो लोकल ट्रेनें रद्द, कोहरे ने लगाए बसों के ब्रेक

Faridabad: कड़ाके की ठंड के साथ पड़ रही धुंध ने फरीदाबाद में ट्रेन और बस सेवा को बुरी तरह से प्रभावित किया है। सुबह के समय चलने वाली बसें और लोकल ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं। जिससे नौकरीपेशा लोगों को समय पर ऑफिस पहुंचने में देरी हो रही है। धुंध के कारण मंगलवार को दो लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

कोहरे के कारण ट्रेन-बस सेवा प्रभावित

मुख्य बातें
  • 04914 और 04407 लोकल ट्रेन धुंध के कारण आज रद्द
  • फरीदाबाद में ठहराव करने वाली करीब 40 ट्रेनें घंटों लेट
  • सुबह चलने वाली बसें भी आधे से एक घंटे चल रही लेट

Faridabad: कड़ाके की ठंड के साथ पड़ रही धुंध ने फरीदाबाद में ट्रेन से लेकर बस सेवा तक को प्रभावित कर दिया है। घने कोहरे की वजह से सोमवार शाम से ही दिल्ली-आगरा आने-जाने वाली करीब 40 ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। यात्रियों के लिए सबसे ज्‍यादा मुसीबत लोकल ट्रेनें खड़ी कर रही हैं। मंगलवार सुबह दिल्‍ली से पलवल जाने वाली 04914 और पलवल से गाजियाबाद जाने वाली 04407 लोकल ट्रेनों को धुंध की वजह से रद्द कर दिया गया। जिससे सुबह के समय दिल्‍ली और पलवल की तरफ जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कोहरे ने लंबी दूरी वाली ट्रेनों का पूरा शेड्यूल खराब कर दिया है। कोहरे के कारण मंगलवार को केरला एक्सप्रेस करीब 4 घंटे देरी से चल रही है। वहीं, पुरी से ऋषिकेश के बीच चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस भी करीब 6 घंटे देरी से चल रही है। इसके अलावा झेलम एक्‍सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस और उज्जैन एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी करीब तीन से पांच घंटे देरी से चल रही हैं। एक्सप्रेस गाड़ियों के अलावा लोकल ईएमयू भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। मथुरा से दिल्ली की तरफ जाने वाली 04419 ईएमयू मंगलवार को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर 7:57 बजे की जगह करीब एक घंटे की देरी से 9:02 पर पहुंची। कोहरे के कारण सुबह के समय चलने वाली लगभग सभी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसकी वजह से नौकरीपेशा लोग भी समय पर अपने दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे।

सड़क यातायात भी हुआ प्रभावितकोहरे के कारण ट्रेनों के साथ सड़क यातायता भी प्रभावित हो रहा है। मंगलवार सुबह कोहरे में कम दश्‍यता के कारण आगरा नहर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। इसके अलावा बल्लभगढ़- सोहना सड़क पर भी वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के कारण फरीदाबाद से अलीगढ़, मथुरा और गुरुग्राम की तरफ सुबह के समय आने-जाने वाली बसें आधे घंटे से एक घंटे देरी से रवाना हुई। बसों के निर्धारित समय पर नहीं चलने से भी यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार सुबह के समय चलने वाली बसों को धुंध की वजह से देरी से छोड़ा जा रहा है। धुंध के दौरान बसों का शेड्यूल यही रहेगा।

End Of Feed