Faridabad: 1200 CCTV की नजर से देखना है पूरा शहर तो 25 जनवरी को परिवार के साथ चले आएं इस जगह

Faridabad: अगर आप अपने शहर की खूबसूरती 1200 सीसीटीवी कैमरों की नजर से देखना चाहते हैं तो आपके पास बड़ा मौका है। फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अपने आईसीसीसी सेंटर को एक दिन के लिए आम लोगों के लिए खोल दिया है। यह लोगों के लिए 25 जनवरी को दोपहर 12 से 4 बजे तक खुला रहेगा।

Faridabad Integrated Command and Control Center

फरीदाबाद का इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सेक्टर-20 में स्थापित है इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
  • यहां से 1200 सीसीटीवी कैमरों की मदद से रखी जाती है नजर
  • 25 जनवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक आ सकते हैं आम लोग

Faridabad: अगर आप अपने शहर की खूबसूरती एक ही जगह पर बैठकर हजारों निगाहों से देखना चाहते हैं तो आपकी यह इच्‍छा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड पूरी करेगी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर के लोगों को पहली बार 1200 सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर को देखने का बड़ा मौका दिया है। शहर में अपराध और ट्रैफिक के साथ अन्‍य समस्‍याओं पर नजर रखने के लिए बने इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को 25 जनवरी के दिन आम जनता के लिए खोला जा रहा है। सेक्टर-20 में स्थापित इस सेंटर को पहली बार आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। यहां पहुंच कर शहर के लोग शहर पर नजर रखने की पूरी प्रक्रिया को देख व समझने के साथ 1200 सीसीटीवी की मदद से अपने शहर को भी देख सकेंगे। अधिकारियों के अनुसार इस सेंटर को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक आम लोगों के लिए खोला जा रहा है।

बता दें कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में ट्रैफिक सिस्टम को दुरूस्त करने और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए वर्ष 2019 में इस इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्‍थापना किया गया था। इसके तहत पूरे शहर में 1200 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जिनकी मदद से पूरे शहर पर एक ही जगह से नजर रखी जाती है। अधिकारियों के अनुसार ये सभी कैमरे शहर की 500 अगल-अलग लोकेशन पर लगे हैं। सेक्‍टर-20 ए में बने कंट्रोल रूम में दर्जनों बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगी हैं। यहां पर 24 घंटे पुलिस और स्मार्ट सिटी के अधिकारी की तैनाती होती है जो इन कैमरों की मदद से पूरे शहर की लाइव फोटो और विडियो देखते हैं। जहां कहीं भी ट्रैफिक जाम या अन्‍य कोई समस्‍या होती है, वहां की पहचान इन कैमरों की मदद से हो जाती है। इसके अलावा अपराधियों की पहचान भी इन कैमरों की मदद से की जाती है।

यहां मिलेगी शहर के बारे में पूरी जानकारीफरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सलाहकार विपुल अग्रवाल ने कहा कि, हर व्‍यक्ति अपने शहर को अच्‍छी तरह जानना चाहता है। अगर लोगों को एक ही जगह से पूरा शहर दिखे तो हर कोई इसे देखना चाहेगा। यही कारण है कि 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक इस कमांड ऐंड कंट्रोल सेंटर को आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। इस दौरान कोई भी यहां पर आकर इस सेंटर और शहर की जानकारी ले सकता है। स्कूली स्टूडेंट्स के लिए यह जगह बहुत ही फायदेमंद होने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited