Faridabad: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से अगले सप्‍ताह जुड़ेगा फरीदाबाद, यह लिंक एक्‍सप्रेस हुआ तैयार, यहां से कर सकेंगे सफर

Faridabad: फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी है। इस शहर के लोग भी 20 फरवरी से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर जा सकेंगे। एक्‍सप्रेसवे को कनेक्‍ट करने के लिए डीएनडी से मंडकौला के बीच बन रहे लिंक एक्‍सप्रेसवे का 25 किमी का हिस्‍सा 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। जिसके बाद फरीदाबाद के लोग आसानी से एक्‍सप्रेसवे तक पहुंच सकेंगे।

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे

मुख्य बातें
  • डीएनडी से गुरुग्राम के मंडकौला तक बन रहा लिंक एक्‍सप्रेसवे
  • 25 किमी का हिस्‍सा 20 फरवरी से हो सकता है शुरू
  • वाहन चालक कैल गांव के पास इस लिंक रोड पर आ सकेंगे

Faridabad: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम के सोहना से दौसा तक के हिस्से का शुभारंभ कर दिया गया है। वाहन चालक 15 फरवरी से इस एक्‍सप्रेसवे पर सफर कर सकेंगे। इस बीच फरीदाबाद के लोगों के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी आई है। फरीदाबाद के लोग भी अगले सप्‍ताह से इस एक्‍सप्रेसवे पर सफर का आनंद ले सकेंगे। दरअसल, दिल्‍ली के लोगों को एक्‍सप्रेसवे की कनेक्टिविटी देने के लिए बन रहा लिंक एक्सप्रेसवे का एक खंड 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। कैल गांव से लेकर मंडकौला तक 25 किलोमीटर लंबा यह खंड बनकर तैयार हो चुका है। लिंक एक्‍सप्रेसवे के इस खंड के शुरू होने से फरीदाबाद के लोग भी सीधा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पहुंच सकेंगे।

संबंधित खबरें

बता दें कि दिल्‍ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्‍ट करने के लिए डीएनडी फ्लाईओवर से एक लिंक एक्‍सप्रेसवे बनाया जा रहा है। सिक्‍स लेन का यह एक्‍सप्रेसवे कालिंदी कुंज और फरीदाबाद होते गांव गुरुग्राम के मिंडकौला में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इस लिंक एक्‍सप्रेसवे के एक खंड के शुरू होने के बाद फरीदाबाद के लोगों को गुरुग्राम जाने के लिए एक नया फास्ट रूट मिल जाएगा। लोग बगैर ट्रैफिक जाम में फंसे 20 से 30 मिनट में फरीदाबाद से गुरुग्राम पहुंच सकेंगे। इसके अलावा नोएडा और पलवल के लोगों का भी गुरुग्राम तक का सफर आसान हो जाएगा।

संबंधित खबरें

यहां से मिलेगी एक्‍सप्रेसवे पर एंट्रीबता दें कि इस लिंक एक्‍सप्रेसवे को तीन पार्ट में बनाया जा रहा है। कैल गांव से मंडकौला तक शुरू होने वाला हिस्‍सा एक्‍सप्रेसवे का तीसरा पार्ट है। एनएचएआई अधिकारियों ने बताया कि 25 किमी का यह हिस्‍सा लगभग तैयार हो चुका है। कोशिश की जा रही है कि 20 फरवरी तक इसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। इस हिस्‍से के शुरू होने के बाद फरीदाबाद की तरफ से आने वाले वाहन कैल गांव के पास इस लिंक रोड को पकड़ सीधे मुख्य एक्सप्रेसवे तक पहुंच जाएंगे। अभी वाहन चालकों को गुरुग्राम या राजस्‍थान की तरफ जाने के लिए शहर के बीच से होकर जाना पड़ता है। इस रूट पर भारी ट्रैफिक जाम रहता है, जिसकी वजह से करीब 40 किमी की दूरी पूरी करने में ही वाहन चालकों को करीब डेढ़ घंटे का समय लग जाता है। अब इस लिंक एक्‍सप्रेसवे के शुरू होने के बाद वाहन चालक यही दूरी 20 से 30 मिनट में पूरी कर सकेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed