Faridabad: फरीदाबाद से जयपुर जाना होगा आसान, इस दिन खुलेगा 6 लेन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक, मिलेंगी ये सुविधाएं
Faridabad: फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के साथ साउथ दिल्ली के लोगों के लिए भी खुशखबरी है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को दिल्ली से कनेक्ट करने के लिए बन रहे लिंक एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। इसे शुक्रवार को वाहनों के लिए खोला जा सकता है। जिसके बाद वाहन चालक सीधे एक्सप्रेसवे तक पहुंच सकेंगे।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
- डीएनडी फ्लाईओवर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को करेगा कनेक्ट
- लिंक एक्सप्रेसवे का 25 किमी का हिस्सा शुक्रवार से शुरू होने की संभावना
- फरीदाबाद के अलावा बल्लभगढ़ और साउथ दिल्ली के लोगों का फायदा
Faridabad: फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के लोगों का जयपुर समेत राजस्थान के अन्य प्रमुख शहरों में जाना अब आसान होने वाला है। फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के अलावा साउथ दिल्ली निवासी भी अब सीधे दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेसवे पर पहुंच सकेंगे। इस एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा-लालसोट स्ट्रेच को कनेक्ट करने के लिए ग्रीनफील्ड लिंक का 20 किमी का हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अनुसार दिल्ली-आगरा हाईवे से दिलली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले इस लिंक एक्सप्रेसवे को शुक्रवार को खोला जा सकता है। हालांकि इस पर आखिरी फैसला 23 जनवरी को परिवहन मंत्रालय के साथ होने वाले बैठक में लिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद फरीदाबाद के वाहन चालकों गुरुग्राम होकर सोहना की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।
बता दें कि, इस लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया था। जिसके बाद से एनएचएआई इस पर ट्रायल रन कर रहा है। यह पूरा कॉरिडोर 59 किमी लंबा है। यह लिंक एक्सप्रेसवे डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होकर केएमपी और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। यह पूरा प्रोजेक्ट 5000 करोड़ का है और इसे तीन हिस्सों में बनाया जा रहा है। छह लेन वाले इस एक्सप्रेसवे का पहला सेक्शन 9 किलोमीटर का डीएनएडी फ्लाईवे से शुरू होकर जैतपुर तक है। इसका दूसरा सेक्शन जैतपुर से बल्लभगढ़ तक 25 किलोमीटर का और तीसरा बल्लभगढ़ से सोहना तक 20 का होगा। तीसरे सेक्शन को ही वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जा रहा है। यह पूरा लिंक एक्सप्रेसवे अप्रैल, 2024 तक पूरा होगा।
यहां से मिलेगी एक्सप्रेसवे पर एंट्रीबता दें कि इस लिंक एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा कैल गांव से शुरू होकर मंडकौला तक है। इस हिस्से के शुरू होने के बाद फरीदाबाद की तरफ से आने वाले वाहन कैल गांव के पास इस लिंक रोड को पकड़ सीधे मुख्य एक्सप्रेसवे तक पहुंच सकेंगे। अभी राजस्थान की तरफ जाने वाले फरीदाबाद के वाहन चालकों को गुरुग्राम शहर के बीच से होकर जाना पड़ता है। इस रूट पर भारी ट्रैफिक जाम रहता है, जिसकी वजह से करीब 40 किमी की दूरी पूरी करने में ही वाहन चालकों को करीब डेढ़ घंटे का समय लग जाता है। अब इस लिंक एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद वाहन चालक यही दूरी 20 से 30 मिनट में पूरी कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited