मनु भाकर ने यहां रहकर बहाया पसीना, तब पेरिस ओलंपिक में मिली खुशियां
भारत की अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उनकी इस जीत से देशभर में तो खुशी की लहर है ही, साथ ही फरीदाबाद में वह जिस सोसाइटी में रहती हैं, वहां जश्न का माहौल है। हर कोई मनु की बात कर रहा है और मिठाइयां बांटी जा रही हैं।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल
पेरिस ओलंपिक : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) में पहला पदक जीतकर देश को बड़ी खुशी दी। इस जीत से न सिर्फ मनु के माता-पिता और परिजन बल्कि उनके गृह जिले झज्जर (Jhajjar) के साथ फरीदाबाद (Faridabad) और देशभर के लोगों का सीना चौड़ा हो गया है। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। मनु ने ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) पर निशाना लगाया है, लेकिन क्या आप जानते हैं मनु ने इसके लिए कितनी मेहनत की और कहां की। चलिए जानते हैं -
यहां है मनु भाकर का घरपेरिस ओलंपिक में निशानेबाज मनु भाकर ने जैसे ही ब्रॉन्ज मेडल पक्का किया, वैसे ही फरीदाबाद में खुशी की लहर दौड़ गई। हो भी क्यों न आखिर हरियाणा की छोरी मनु भाकर ने फरीदाबाद में ही रहकर पेरिस ओलंपिक के लिए जमकर मेहनत की थी। वह यहां सूरजकुंड स्थित ई-विजा टाउन सोसाइटी में रहकर इस पदक के लिए मेहनत करती और पसीना बहाती रही हैं।
सोसाइटी में खुशी की लहरपेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर उनकी सोसाइटी में खुशी की लहर है। रविवार को ब्रॉन्ज मेड जीतने की खुशी में उनकी सोसाइटी में शाम तक लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाते रहे। मनु भाकर की मां सुमेधा ने मनु की मेहनत को लेकर कहा कि किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए मेहनत तो करनी ही पड़ती है, कई बार त्याग भी करना पड़ता है।
परिवार ने भी दी कुर्बानीमनु भाकर को सफलता की सीढ़ियां चढ़ाने के लिए मनु के साथ उनके परिवार ने भी कुर्बानी दी है। इसके लिए उन्होंने अपने रिश्तेदारों और पुश्तैनी मकान को छोड़कर पहले भिवानी और फिर फरीदाबाद को अपना ठिकाना बना लिया। उन्होंने ऐसा कदम उठाया, ताकि बिटिया ओलंपिक में मेडल पर निशाना लगाए और देश का नाम रोशन करे। फरीदाबाद आने के पीछे कारण यह था कि यहां से डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज नजदीक ही है, जहां वह प्रैक्टिस करती रहीं।
मनु भाकर के इस प्रदर्शन से उनकी सोसाइटी में जश्न का माहौल है। रविवार सुबह से ही सोसाइटी के लेगों ने उनके फाइनल राउंड को लेकर जबरदस्त उत्साह था। सोसाइटी के लोगों ने जल्दी-जल्दी अपने काम निपटाए और मनु भाकर का मैच देखने के लिए टकटकी लगाकर टीवी के सामने बैठ गए। जैसे ही मनु का मेडल तय हुआ, वहां जश्न शुरू हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited