Faridabad: एलिवेटेड पुल के निर्माण के लिए मोहना रोड दो महीने के लिए बंद, इस रूट से करें यात्रा

Faridabad Mohana Road: दो लेन के बल्लभगढ़-मोहना एलिवेटेड पुल के निर्माण के चलते रविवार सुबह से मोहना रोड का 1700 मीटर का हिस्सा बंद रहेगा। यह हिस्सा 2 महीने के लिए पूरी तरह बंद रहने वाला है। इस दौरान यहां से दोपहिया वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। लेकिन चार पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे।

फरीदाबाद में मोहना रोड रविवार से बंद (सांकेतिक फोटो)

Faridabad Mohana Road: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मोहना रोड पर दो लेन एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है। निर्माण कार्य की वजह से रविवार सुबह से मोहना रोड का कुछ हिस्सा दो महीने के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दौरान चार पहिया वाहन चालक इस रोड से नहीं जा सकेंगे। लोक निर्माण विभाग ने चार पहिया वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया है, जबकि दोपहिया वाहन इस रोड से आना-जाना कर सकेंगे।

रविवार सुबह से बंद होगी रोड

दो लेन के बल्लभगढ़-मोहना एलिवेटेड पुल निर्माण कंपनी केसीसी के अधिकारियों ने लोक निर्माण के अधिकारियों से संपर्क कर रविवार सुबह मोहना रोड का करीब 1700 मीटर हिस्सा बंद करने की योजना बनाई है। इस दौरान मोहना रोड पर कंक्रीट की पाइलिंग की जाएगी। इस रोड पर आदर्श नगर थाना से लेकर मलेरना रोड ऊंचा गांव मोड़ तक यह बंद रहने वाला है।

दोपहिया वाहनों का आवागमन जारी

लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर अरुण कुमार ने बताया कि पुल निर्माण के लिए मोहना रोड का 1700 मीटर का हिस्सा बंद किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। जिससे लोक निर्माण विभाग और कंपनी को उनसे सहयोग प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि इस दौरान रोड पर दोपहिया वाहनों का आवागमन हो सकेगा।
End Of Feed