Faridabad News: अब NHAI बनाएगा FNG! हरियाणा सरकार केंद्रीय एजेंसी को काम सौंपने के मूड में

FNG को अमलीजामा पहनाए जाने की कवायद एक बार फिर तेज हो गई है। हरियाणा सरकार केंद्रीय एजेंसी NHAI को इसकी जिम्मेदारी सौंपना चाहती है। हरियाणा में अभी इसके लिए जमान अधिग्रहण भी होना है, जबकि उत्तर प्रदेश के नोएडा में FNG का एक बड़ा हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है।

FNG को लेकर फिर सुगबुगाहट तेज

दिल्ली-एनसीआर के तीन बड़े शहरों नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद को जोड़ने की कवायद लंबे समय से चल रही है। लेकिन अभी तक यह योजना सफल नहीं हो पाई है। इसके लिए FNG हाईवे की परिकल्पना की गई थी, जो हरियाणा के फरीदाबाद शहर को उत्तर प्रदेश में नोएडा और गाजियाबाद से जोड़ता। लेकिन इस पर हरियाणा में ही काम वर्षों से लटका पड़ा है। अब FNG Expresswayको बनाने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को देने की तैयारी है। चलिए जानते हैं इस बारे में सब कुछ -

FNG Expressway का काफी काम नोएडा में हो चुका है। इसके बावजूद इस हाईवे को बनाने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया है, क्योंकि नोएडा में कुछ किलोमीटर सड़क बनने के बाद इसका काम अटका हुआ है। नोएडा अथॉरिटी के प्रस्ताव पर पिछले वर्षों में राज्य सरकार ने FNG Expressway का काम NHAI को देने की कोशिश की थी। इसके लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी भी भेजी गई थी। एक बार तो NHAI की टीम ने यहां का दौरा भी किया और अधिकारियों के अनुसार FNG Expressway की उपयोगिता नहीं है, जिसके कारण NHAI ने इसको बनाने की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया।

फिर से NHAI की ओर बढ़े कदम

NHAI पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार और नोएडा प्राधिकरण को FNG Expressway की उपयोगिता न होने की बात करके इसको बनाने की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर चुका है। इस बार उत्तर प्रदेश की ओर से नहीं बल्कि हरियाणा सरकार की तरफ से यह पहल की जा रही है। अगर NHAI हरियाणा सरकार को भी इनकार करती है तो राज्य सरकार अपने स्तर पर भी इसको बनाने की तैयारी कर रही है।

End Of Feed