Faridabad: जा रहे सूरजकुंड मेला देखने तो न लें टेंशन, एप से ऐसे बुक करें वाहन पार्किंग
Faridabad: सूरजकुंड मेला घूमने आने वाले पर्यटकों को इस बार पार्किंग के लिए जद्दोजहद नहीं करना पड़ेगा। मेला प्राधिकरण ने इस बार पार्कप्लस ऐप पर ऑनलाइन पार्किंग बुकिंग की सुविधा दिया है। जिसकी मदद से पर्यटक घर बैठे अपने लिए स्टॉल की बुकिंग कर सकते हैं। पार्किंग के लिए आपको एक दिन और अनलिमिटेड पास लेने की सुविधा मिलेगी।
सूरजकुंड मेले के लिए घर बैठे बुक करें पार्किंग स्पेस
- पार्कप्लस ऐप की मदद से करें घर बैठे स्टॉल बुक
- बाइक के लिए एक दिन का शुल्क 75 रुपये और अनलिमिटेड 450 रुपये
- कार के लिए एक दिन का शुल्क 200 रुपये और अनलिमिटेड 1180 रुपये
Faridabad: कल से शुरू हो रहे सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में घूमने आने वाले पर्यटकों को इस बार पार्किंग के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। मेला प्राधिकरण इस बार पार्किंग का खास इंतजाम किया है। अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ मेला घूमने आ रहे हैं तो यहां आने से पहले घर बैठे ही ऑनलाइन अपने लिए वाहन पार्किंग का स्पेस बुक कर सकते हैं। आपको मेल परिसर में आने के बाद पार्किंग के लिए इधर से उधर भटकना नहीं पड़ेगा। आप मेले में आने के बाद पार्किंग में पूर्व निर्धारित जगह पर अपनी गाड़ी को पार्क कर आराम से मेला घूम सकते हैं।
सूरजकुंड मेला प्राधिकरण ने इस बार पर्यटकों की पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए नए सुविधाओं को विकसित किया है। इस बार प्रशासन मेले में व्यवस्था बनाने के लिए नई तकनीक पर फोकस किया है। इसके तहत ही यहां पर आने वाले पर्यटकों को पहली बार ऑनलाइन पार्किंग बुकिंग की सुविधा दी जा रही है। जो लोग मेला घूमने आना चाहते हैं, वे यहां आने से पहले ही पार्कप्लस ऐप की मदद से मेले की पार्किंग में अपने वाहन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप की मदद से पर्यटक अपना फास्टैग भी रिचार्ज करा सकेंगे।
ऐसे बुक करें पार्किंग स्टॉल, यह रहेगा शुल्कमेला परिसर की पार्किंग बुक करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर पार्कप्लस ऐप डाउनलोड करना होगा। एप में आपको सूरजकुंड मेला प्राधिकरण का ऑप्शन मिलेगा। इसके कार पार्किंग बुकिंग टैब पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को ऐप पर डालते ही पार्किंग बुकिंग का पेज खुल जाएगा। यहां पर आप अपने टू व्हीलर या फोर व्हीलर का चुनाव कर वन टाइम पास या अनलिमिटेड पास बुक कर सकते हैं। पार्किंग स्टॉल बुक करते समय आपको अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, मॉडल, फ्यूल टाइप आदि की जानकारी देनी होगी। साथ ही पार्किंग शुल्क का भुगतान करना होगा। यहां पर टू व्हीलर के लिए एक दिन का पार्किंग शुल्क 75 रुपये, जबकि अनलिमिटेड पास के लिए 450 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी तरह फोर व्हीलर के लिए एक दिन का पार्किंग शुल्क 200 रुपये और अनलिमिटेड के लिए 1180 रुपये का शुल्क देना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कल का मौसम 22 January 2025: सूरज तोड़ेगा सर्दी का घमंड! आंधी तूफान बारिश बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड; शीतलहर कोल्ड डे का अलर्ट
Global Spiritual Festival 2025: अफगानी लुटेरों ने जिस मंदिर को किया नष्ट, उसके पुनर्निर्माण के लिए दुबई में मिला सम्मान
भारतीय रेलवे ने शुरू की 10 ट्रेनें; इन ट्रेनों के सुहाने सफर के लिए रिजर्वेशन की भी जरूरत नहीं
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
Republic Day Rehearsal: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल, घंटों तक जाम में फंसे रहे यात्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited