Delhi-Mumbai Expressway: फरीदाबाद से जयपुर जाने के लिए अब लगेगा इतना समय, जानें क्या होगा नया रूट
Delhi-Mumbai Expressway: फरीदाबाद से जयपुर पहुंचना अब और भी आसान है। इन दोनों शहरों के बीच की 273 किमी की दूरी को कम करने के लिए 12 फरवरी से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू हो रहा है। जिसके बाद वाहन चालक फरीदाबाद से जयपुर मात्र तीन से साढ़े तीन घंटे में पहुंच सकेंगे। अभी दोनों शहरों के बीच की दूरी छह घंटे का समय लगता है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रसेवे
मुख्य बातें
- सोहना से दौसा का स्ट्रेच 12 फरवरी को होगा शुरू
- 273 किमी की दूरी मात्र तीन से साढ़े तीन घंटे में होगा तय
- पीएम मोदी करेंगे इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
Delhi-Mumbai Expressway: फरीदाबाद से जयपुर यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। 12 फरवरी से इन दोनों शहरों के बीच की 273 किमी की दूरी मात्र तीन से साढ़े तीन घंटे में तय किया जा सकेगा। अभी दोनों शहरों के बीच जाने में छह घंटे का समय लगता है। दरअसल, गुरुग्राम के सोहना से राजस्थान दौसा के बीच दिल्ली-मुंबई के बीच 220 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच का पीएम मोदी 12 फरवरी को उद्घाटन करेंगे। इस 1,386 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे के पहले खंड पर वाहन फरार्टा भरने लगेंगे। अगर आपक फरीदाबाद से जयपुर जाना चाहते हैं तो आप अब इस एक्सप्रेसवे की मदद से अब आधे समय में पहुंच सकते हैं।
बता दें कि, अभी फरीदाबाद से जयपुर जाने में अभी लंबा वक्त लगता है। वाहन चालकों को सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना दिल्ली-जयपुर हाईवे पर होता है। इस हाईवे पर लगने वाले भीषण जाम के कारण जयपुर पहुंचने में कई बार सात से आठ घंटे लग जाता है, लेकिन अब वाहन चालकों को इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। वाहन चालक अब फरीदाबाद से गुरुग्राम पहुंचने के बाद सोहना के अलीपुर से एक्सप्रेसवे को पकड़ सकते हैं। इस एक्सप्रेसवे पर 180 किमी चलने के बाद वाहन चालकों को दौसा से पहले आगरा-जयपुर हाईवे पर आना होगा। इस पूरी दूरी को मात्र तीन से साढ़े तीन घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
एक्सप्रसेवे पर यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएंबता दें कि, इस एक्सप्रेसवे पर वाहन चालकों को भरपूर सुविधा मिलेगी। इस एक्सप्रेसवे पर हर 50 किमी पर एक मोटल्स , रेस्टोरेंट, लॉरी ड्राइवर्स के लिए रेस्ट रूम और होटल मिल जाएगा। ऐसी जगहों पर यात्रियों के मनोरंजन के लिए भी कई सुविधाओं का विकास किया गया है। इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर ऑपरेशन थियेटर्स और आईसीयू बेड्स से लैस अस्पताल भी तैयार किए जा रहे हैं। ट्रैफिक स्टार्ट होने के साथ ही ये सभी सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार इस एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा स्ट्रेच पर हादसे के शिकार लोगों को तुरंत रेस्क्यू करने के लिए सात हेलीपैड भी तैयार किया गया है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद हर 30-35 किलोमीटर पर वेसाइड सुविधाएं देने की भी योजना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited