डेटिंग ऐप से दोस्ती, शादी और ब्लैकमेल का खेल, ऐंठे 28 लाख रुपये

एक महिला ने फाइनैंस एडवाजर को डेटिंग ऐप से फसाया, दोस्ती की और बाद में पैसों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिलकर पूरे 28 लाख रुपये ऐंठ लिए- आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

डेटिंग ऐप से दोस्ती, शादी और ब्लैकमेल

Online Dating Scam: डेटिंग ऐप के जरिए एक महिला ने एक फाइनैंस एडवाजर से फंसाया। उससे दोस्ती की और बाद में इसे ब्लैकमेल करने लगी। वह इस जाल में ऐसा फंसा की हालात से परेशान होकर उसने दो बार जान देने की कोशिश की। ब्लैकमेलिंग के खेल में फंसाकर उससे पूरे 28 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। इतना ही नहीं, महिला ने पीड़ित के नाम से एक कंपनी भी रजिस्टर कराई थी और उसमें भी फर्जीवाड़ा को अंजाम दे रही थी। इस बारे में जब पीड़ित के घरवालों को पता चला तो बीपीटीपी में महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।

डेटिंग ऐप पर फेक प्रोफाइल

पीड़ित ने बताया कि वह सेक्टर 76 बीपीटीपी पार्क में एलीट प्लोर सोसाइटी में रहता है। वह जनवरी 2022 में एक डेडिंग ऐप के जरिए नेहा अरविंद नाम की इस महिला से मिला था। महिला ने ऐप पर तस्वी नाम से अपना प्रोफाइल बनाया हुआ था। दोनों ने चैटिंग की, दोस्ती हुई और फिर दोनों ने अपना नंबर शेयर किया।

End Of Feed