जाम के झाम से मुक्त होगा फरीदाबाद, बनने वाली है रिंग रोड, जानें क्या है रूट मैप

Faridabad Ring Road: फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डिवलेपमेंट अथॉरिटी ने शहर के चारों ओर आउटर रिंग रोड बनाने का प्लान तैयार किया है। जिसे सीएम के सामने पेश किया जाएगा। इस रिंग रोड के बनने से जाम युक्त सड़कों से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी।

फरीदाबाद में बनेगी रिंग रोड, Photo Credit: Meta AI

मुख्य बातें
  • शहर के चारों ओर बनेगी रिंग रोड
  • कई गांवों में जमीन अधिगृहित होगी
  • पांच हजार करोड़ अनुमानित बजट

Faridabad Ring Road: फरीदाबाद में रिंग रोड बनाने की प्लानिंग की जा रही है। इस योजना के तहत शहर के चारों ओर आउटर रिंग रोड बनाई जाएगी। इसके लिए फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डिवलेपमेंट अथॉरिटी (FMDA) ने प्लान तैयार कर लिया है। जिसे 10 जुलाई को होने वाली बोर्ड बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी के सामने रखा जाएगा। अगर सीएम ने इसे हरी झंडी दे दी तो एफएमडीए इस प्रॉजेक्ट को आस्तित्व में लाने के लिए इसपर काम शुरू करेगा। इस रोड के बनने से लोगों को ट्रैफिक जाम वाली सड़कों से निजात मिल जाएगी। साथ ही शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से की ओर जाने में भी आसानी होगी।

70 किमी एरिया से गुजरेगी रिंग रोड

यह रिंग रोड करीब 70 किमी से ज्यादा के एरिया से गुजरेगी। इसके लिए अधिकारियों ने ग्राउंड सर्वे भी कर लिया है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान लगाया गया है। यह रिंग रोड कई गांवों से होकर गुजरेगी। जिन जगहों पर सड़क बनी है, उन्हें चौड़ा किया जाएगा। इसके अलावा कई गांवों में जमीन अधिगृहित करनी पड़ेगी। जिसका जिक्र एफएमडीए ने प्रस्ताव में किया है। इसी वजह से प्रोजेक्ट का बजट पांच हजार करोड़ से ऊपर पहुंच रहा है।

आउटर रिंग रोड का संभावित रूट

अधिकारियों के अनुसार इस रिंग रोड का संभावित रूट भी बना लिया गया है। यह संभावित रूट बडखल-अनखीर रोड से सीधे भांखरी होते हुए पाली सोहना टी पॉइंट पर जाएगा। जहां से सिकरोना होते हुए सीकरी पहुंचाया जाएगा और सीकरी से डूंडसा गांव के रास्ते नरावली, मौजपुर, मंधावली, भुपानी गांव, बादशाहपुर होते हुए जाएगा। जिसके बाद इसे फिर बड़खल वाली रोड से कनेक्ट कर दिया जाएगा। इस रूट के अनुसार आउटर रिंग रोड पांच विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। जिनमें बड़खल, एनआईटी, बल्लभगढ़, पृथला और तिगांव विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

End Of Feed