Shiva Temple in Faridabad: इस शिवलिंग को पांडवों ने किया था स्थापित, सभी धर्म में फैली इसकी ख्याति
Shiva Temple in Faridabad: अजरौंदा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर का नाता महाभारत काल से है। मान्यता है कि अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने इस मंदिर की स्थापना कर यहां पर पूजा-अर्चना की थी। इस मंदिर की मान्यता ऐसी है कि यहां पर हिन्दू के साथ मुस्लिम धर्म के लोग भी आकर माथा टेकते हैं। महाशिवरात्रि पर यहां मेले और विशाल भंडारे का आयोजन हो रहा है।
प्राचीन शिवलिंग
- अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने किया था इस मंदिर की स्थापना
- अजुर्न के नाम पर इस गांव का नाम पड़ा अजरौंदा
- इस मंदिर में मन्नत मांगने वाला भक्त खाली हाथ नहीं रहता
इस मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक फैली हुई है। महाशिवरात्रि पर यहां सुबह से ही भक्तों की भीड़ लग जाता है। इस मंदिर में सिद्धपीठ मंदिर बनने के सभी गुण मौजूद हैं। इस मंदिर के इतिहास के बारे में बताते हुए पुजारी नितिन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना पांडवों ने हजारों साल पहले की थी। पांडवों जब अज्ञातवास में थे तो वे जहां रात रुकते थे वहां पर शिवलिंग की स्थापना कर पूजा करते थे। पांडव यहां पर कुछ दिन तक रूके थे। मान्यता है कि अर्जुन ने अपने तीर से पेड़ की डालियां काट यहां पर कुटिया बनाई थी। जिसकी वजह से इस गांव का नाम अजरौंदा पड़ा। कहा जाता है कि इस प्राचीन शिव मंदिर में मन्नत मांगने वाला भक्त कभी खाली हाथ वापस नहीं जाता है। अब यहां शिवलिंग के साथ मंदिर में राम दरबार, राधा-कृष्ण, मां दुर्गा, लक्ष्मी नारायण, शीतला मां की मूर्ति भी स्थापित हो चुकी हैं।
महाशिवरात्रि पर मेले और मंडारे का आयोजन इस महाशिवरात्रि के पर्व पर यहां पर श्री शिव मंदिर ग्राम सुधार समिति अजरौंदा की तरफ से मेले और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर के कपाट भोर में ही शुभ मुहूर्त के साथ खोल दिया जाएगा। मेला और भंडारा सुबह से ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा दोपहर के समय यहां पर शिव बरात भी निकाली जाएगी। जो पूरे गांव का भ्रमण कर वापस मंदिर आएगी। पर्व को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति की तरफ से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited