Best Places To Celebrate Valentine Day in Faridabad: फरीदाबाद के ये शानदार मॉल प्रपोज करने के लिए बेस्‍ट

Best Places To Celebrate Valentine Day in Faridabad: फरीदाबाद एक विकसित औद्योगिक शहर है। इस शहर में इतिहास से लेकर आधुनिक भारत तक की झलक दिखती है। यहां के मॉल बेहद शानदार हैं। वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे पर आप अपने पार्टनर के साथ इन मॉल में क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करने के साथ उसे प्रपोज भी कर सकते हैं।

फरीदाबाद के शॉपिंग मॉल्‍स

मुख्य बातें
  • फरीदाबाद के मॉल्‍स में एंटरटेनमेंट, फूड्स और शॉपिंग का कोम्‍बो
  • मॉल्‍स में पार्टनर के साथ करें अपना क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड
  • मॉल में अपनी पार्टनर को खुलेआम प्रपोज कर दें सरप्राइज


Best Places To Celebrate Valentine Day in Faridabad: हरियाणा का फरीदाबाद शहर देश के सबसे पुराने शहरों में शामिल है। इस शहर ने विकसित औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। इस शहर में घूमना अपने आप में एक शानदार अनुभव है। यहां पर इतिहास से लेकर आधुनिक भारत तक की झलक दिखती है। वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। यह पूरा सप्‍ताह प्‍यार करने वाले कपल्‍स के लिए बेहद खास होता है। आज रोज डे है और कल प्रपोज डे। अगर आप इस प्रपोज डे पर अपने पार्टनर को अलग अंदाज में प्रपोज करना चाहते हैं तो फरीदाबाद के फेमस मॉल चले आईये। यहां पर खूब सारी शॉपिंग करने के साथ दिल खोलकर अपने प्‍यार का इजहार भी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

1. क्राउन इंटिरियर्स मॉलफरीदाबाद का क्राउन इंटिरियर्स मॉल बहुत प्रसिद्ध मॉल है। राजमार्ग के बगल में स्थित इस मॉल तक आने के लिए आपको मेट्रो की भी डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इस मॉल में कई फेमस ब्रांड के फूड रेस्तरां और बार मौजूद हैं। यहां आप अपने पार्टनर के साथ टेस्‍टी फूड के साथ ड्रिंक्‍स का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा एंटरटेनमेंट के लिए भी यहां के एंटरटेनमेंट जोन में आ सकते हैं।

संबंधित खबरें

2. एसआरएस शॉपिंग मॉलफरीदाबाद का यह विशाल मॉल न केवल देखने में बेहद आकर्षक है, बल्कि यहां पर आपको हरियाली भी खूब मिलेगा। इस मॉल के साथ ही एक खूबसूरत लैंडस्केप गार्डन है जो नेचर लर्वस को बहुत पसंद आता है। इस मॉल में युवा पीढ़ी को आकर्षित करने वाले सभी सुविधाओं को उपलब्‍ध कराया गया है। यहां पर जमकर शॉपिंग करने के अलावा खुलेआम अपने प्‍यार का इजहार भी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed