रांची में शिक्षक शिव प्रसाद की हत्या की गुत्थी सुलझी, कोचिंग स्पर्धा में कराई गई थी हत्या

Ranchi Murder Case: रांची के चर्चित हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। चार साल पुराने हत्याकांड में पुलिस ने बताया है कि शिक्षक शिव प्रसाद की हत्या कोचिंग प्रतिस्पर्धा में कराई गई थी। शूटरों को 5 लाख रुपए की रकम दी गई थी। इसके बाद शूटरों ने 7 जुलाई 2018 को शिक्षक शिव प्रसाद को गोलियों से भून डाला था।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  • रांची शहर के गुरुनानक स्कूल के शिक्षक की हत्या का मामला
  • कोचिंग प्रतिस्पर्धा में 5 लाख सुपारी देकर कराई गई थी हत्या
  • 7 जुलाई 2018 को शूटरों ने शिव प्रसाद की कर दी थी हत्या

Ranchi Crime News: रांची पुलिस ने गुरुनानक स्कूल के शिक्षक शिव प्रसाद की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने हत्यकांड के चार साल बाद बताया है कि शिक्षक की हत्या कोचिंग प्रतिस्पर्धा में करवाई गई थी। कोचिंग संचालक ने शूटर को 5 लाख रुपए दिए थे, जिसके बाद अपराधियों ने 7 जुलाई 2018 को शिक्षक शिव प्रसाद को लालपुर से कोकर जाते वक्त गोलियां मार दी थीं।

बता दें शिव प्रसाद गुरुनानक स्कूल के शिक्षक थे। इसके साथ ही वह क्लब रोड स्थित सिटी सेंटर में अपना कोचिंग सेंटर चलाते थे। शिव केमिस्ट्री के शिक्षक थे और इनका सेंटर काफी अच्छा चल रहा था। इससे अन्य कोचिंग संचालकों में रोष पैदा हो गया था। इस वजह से उन लोगों ने इनकी हत्या करवा दी।

जेल से मिले सुराग से पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

End Of Feed