फरीदाबाद में रिटायर्ड वायुसेना कर्मी डिजिटल अरेस्ट का शिकार, 5 लाख रुपये की ठगी

फरीदाबाद में रहने वाले एक सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी से साइबर ठगों ने 5 लाख रुपये की ठगी कर ली है। ठगों ने खुद को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताकर उन्हें 55 घंटे तक 'डिजिटल अरेस्ट' में रखा-

सांकेतिक फोटो

Faridabad News: फरीदाबाद के एक सेवानिवृत्त वायुसेना अधिकारी से जालसाजों ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बनकर पांच लाख रुपये की ठगी की और उन्हें 55 घंटे तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ किया। पीड़ित आदित्य कुमार झा (55) वायुसेना से सेवानिवृत्त ‘सार्जेंट’ हैं और वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक में लिपिक पद पर कार्यरत हैं।

वीडियो कॉल कर खुद को बताया ट्राई का अधिकारी

हरियाणा चुनाव ड्यूटी से लौटने के एक दिन बाद छह अक्टूबर को झा को एक अज्ञात नंबर से सुबह लगभग 9:50 बजे ‘वीडियो कॉल’ आया, जब उनकी पत्नी और बेटा दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में थे। पुलिस ने बताया कि फोन करने वालों में से एक ने खुद को ट्राई का अधिकारी बताते हुए झा से कहा कि उनका मोबाइल नंबर दो घंटे में निष्क्रिय कर दिया जाएगा, क्योंकि किसी ने दिल्ली में उनके आधार विवरण का उपयोग करके सिम कार्ड प्राप्त कर लिया है और उस नंबर से जुए के संदेश भेजे जा रहे हैं।

End Of Feed